UP Weather Rain Update: यूपी में मानसून में बड़ा बदलाव, इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, जाने अन्य राज्यों का हाल
UP Weather Rain Update: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी हो रहा है, जिसमें … Read more
UP Weather Rain Update: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी हो रहा है, जिसमें मैदानी इलाकों की बात की जाए तो पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की-फुल्की बारिश 17 से 21 मई के बीच में हो सकती है । प्रदेश समेत देश के विभिन्न हिस्सों में तापमान में काफी वृद्धि हुई है, जिसके चलते मौसम ने अपनी करवट बदल ली है । उत्तर प्रदेश में 2 दिन से तापमान में इतनी वृद्धि हुई कि बाहर निकलना मुश्किल हो गया है । ऐसे में उत्तर प्रदेश समेत देश के विभिन्न राज्यों में बारिश का अलर्ट ( Rain Alert) जारी किया गया है । मिली वेदर अपडेट (weather update) के अनुसार 16 मई और 21 मई को पूर्वी यूपी में तथा पश्चिमी यूपी में 19 से 21 मई के बीच में बारिश होने की संभावना है ।
पूर्वोत्तर भारत देश की बात की जाए तो, इसके अंतर्गत आने वाले क्षेत्र जिसमें हिमालय पश्चिम बंगाल, सिक्किम समेत कई राज्यों में आने वाले 5 दिनों के बीच में झमाझम बारिश होगी । जानकारी के अनुसार दक्षिण भारत में भी 4 से 5 दिनों तक लगातार बारिश होगी । हालांकि मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार पश्चिमी राजस्थान में 16 मई से 22 में तक बारिश होगी जबकि उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में 17 मई से 21 में और उत्तरी मध्य प्रदेश में 18 मई से 19 में को बारिश के साथ हीटवेव की स्थिति रहेगी । (up mansoon khabar)
अगले 5 दिनों में यहां होगी बारिश जारी हुआ अलर्ट
मौसम बारिश अपडेट के अनुसार असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में 17 से 21 मई के बीच में बारिश होगी, जबकि त्रिपुरा में 17 से 18 मई के बीच में भारी बारिश होगी । दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्र जिसमें तटीय कर्नाटक में 17 मई और 19 मई से, जबकि केरल में 17 मई से 22 मई तथा तमिलनाडु, पुडुचेरी, इंटीरियर कर्नाटक में 17 मई से 20 मई के बीच में बारिश होगी । जानकारी मिल रही है कि, लक्षद्वीप में 20 मई, तेलंगाना में 16 से 17 मई, तथा तटीय आंध्र प्रदेश में 17 मई से 21 मई के बीच में भारी बरसात (haivy rain alert) होने की संभावना है । इस हिसाब से बारिश को लेकर जारी हुए अलर्ट के अनुसार अगले 5 दिनों में कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी, जिससे कुछ दिनों में तापमान में कमी आएगी ।
उत्तराखंड राज्य में भी बारिश का अलर्ट
भारत देश के उत्तराखंड राज्य में भी मौसम बदलाव काफी तेजी से हो रहा है, जिसके चलते उत्तराखंड में लोगों को सावधानी बरतने के भी आदेश दिए गए हैं । खास कर उन इलाकों में सावधानी बरतनी होगी जहां पर तूफान आने के संकेत है । गुरुवार को मिली IMD जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे के भीतर बारिश का अलर्ट (barish alert) घोषित किया गया है । फिलहाल अभी कोई भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी नहीं हुआ है, फिर भी बारिश के संकेत दिए गए हैं ।
मध्य प्रदेश यूपी हरियाणा में होगी बारिश
जानकारी मिल रही है कि, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश हरियाणा में भी बारिश का अलर्ट है, अगर बात की जाए उत्तर प्रदेश की तो यहां पर 17 मई से 21 मई के बीच में कई इलाकों में मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है । मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जानकारी दी गई है कि, तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश भी हो सकती है । हरियाणा राज्य में भारतीय मौसम माध्यम से 16 से 19 मई के बीच में बादल छाए रहेंगे और बारिश के साथ गर्म चमक होगा, जबकि मध्य प्रदेश में भी 18 मई से 22 मई के बीच में बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है ।