NEET UG Provisional Answer Key Out: नीट यूजी प्रोविजनल आंसर कुंजी, जल्द होगी जारी, देख टाइमिंग और तारीख
NEET UG Provisional Answer Key Out: नीट यूजी प्रोविजनल आंसर कुंजी, जल्द होगी जारी, देख टाइमिंग और तारीख
NEET UG Provisional Answer Key Out: नीट यूजी की परीक्षा 4 मई को आयोजित की गई थी, इस परीक्षा में लगभग 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल थे, जिन्होंने नीट यूजी की परीक्षा कंप्लीट की थी। नीट यूजी की परीक्षा 4 मई को संपन्न होने के बाद अब इन सभी कैंडिडेट को अपनी प्रोविजनल आंसर की का बेसब्री से इंतजार है । मिली जानकारी के अनुसार नीट यूजी 2025 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) जल्द ही जारी की जाएगी, इस पर लेटेस्ट अपडेट क्या जारी हुआ है जो, आपके लिए जानना बेहद ही आवश्यक है ।
देश भर में 4 मई को आयोजित हुई नीट यूजी की परीक्षा (NEET UG Exam) में 20 लाख से अधिक कैंडिडेट ने भाग लिया था । अब इसकी प्रोविजनल आंसर (Provisional Answer Key) की जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) के द्वारा जारी किया जाएगा, वह इसकी तैयारी में जुटा हुआ है । सभी अभ्यर्थी इसकी प्रोविजनल आंसर की ऑफिशल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी होगी जहां से सभी कैंडिडेट इसे डाउनलोड कर पाएंगे ।
नीट यूजी प्रोविजनल आंसर की लेटेस्ट खबर
UP Latest News - नीट यूजी की प्रोविजनल आंसर की को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किया जाएगा, जिसे इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा । नीट यूजी की परीक्षा सिंगल शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की गई थी, परीक्षा के दौरान कुल 180 प्रश्न पूछे गए थे । इन प्रश्नों के कुल अंक 720 निर्धारित हुए थे, जिसमें प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर देने पर अभ्यर्थी को चार अंक प्राप्त होते हैं । अगर कोई कैंडिडेट गलत उत्तर देता है तो, उसका एक चौथाई अंक काट लिया जाएगा । सभी कैंडिडेट को सूचित कर दें कि, नीट यूजी की प्रोविजनल आंसर (Provisional Answer Key) की अलग-अलग कोड के अनुसार जारी की जाएगी यह कोड 45,46,47,48 इत्यादि प्रकार से होंगे ।
कब जारी होगी नीट यूजी प्रोविजनल आंसर की?
मिली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अभी एनटीए (NTA) के माध्यम से कोई भी ऑफिशियल डेट अनाउंस नहीं की गई है । फिर भी पिछले वर्ष की तुलना में अगर उसकी तारीख को देखा जाए तो 20 से 25 दिन के बाद में प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी जाती है । पिछले वर्ष 5 मई को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की गई थी और आंसर की 29 मई को जारी हो गई थी, जबकि 2023 में 7 मई को परीक्षा हुई थी और 4 जून को प्रोविजनल आंसर की जारी हुई थी । इसी तारीख को ध्यान में रखते हुए दो या तीन जून तक प्रोविजनल आंसर की जारी हो जाएगी ।
कैंडिडेट आपत्ति दर्ज करने के लिए करें आवेदन
अगर किसी कैंडिडेट को लगता है कि, उसके द्वारा दिए गए प्रश्न का उत्तर सही था और जबकि आंसर की में, दिए गए प्रश्न का उत्तर गलत है तो, वह इसकी आपत्ति दर्ज कर सकता है । आपत्ती दश तभी हो सकती है जब नीट यूजी प्रोविजनल आंसर (NEET UG Provisional Answer Key) की जारी होगी और उसके बाद एनटीए (NTA) द्वारा ऑब्जेक्शन विंडो को ओपन किया जाएगा । अगर कैंडिडेट द्वारा दर्ज कराई गई आपत्ति सत्य पाई जाती है तो फिर से आंसर की में बदलाव किया जाएगा और फाइनल आंसर की से उसे प्रश्न को हटाकर उसके बदले उम्मीदवार को नंबर दिए जाएंगे ।
कोर्ट की वजह से अटकी हुई आंसर की
जैसा कि आप सभी कैंडिडेट को पता होगा कि हाल ही में न्यायालय में कैंडिडेट द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई थी एग्जाम को लेकर, जिस वजह से इसके रिजल्ट पर रोक लगा दी गई थी, यही कारण है कि, नीट यूजी प्रोविजन आंसर की आने में विलंब हो रहा है ।