Mansoon Weather 2025: इन राज्यों में मानसून की दस्तक, आ गई मूसलाधार बारिश की अपडेट
Mansoon Weather 2025: इन राज्यों में मानसून की दस्तक, आ गई मूसलाधार बारिश की अपडेट
Mansoon Weather 2025: इन दोनों देश के विभिन्न अलग-अलग राज्यों में मौसम काफी गर्म है, जिसके चलते भीषण गर्मी का कर बरस रहा है । ऐसे में मौसम विभाग के द्वारा मानसून को लेकर अपडेट जारी किया गया है । मिली IMD जानकारी के अनुसार जल्द ही पहली बारिश मानसूनी बारिश शुरू होने वाली है, कौन-कौन से राज्य होंगे जहां पर मानसून की पहली बारिश अपनी दस्तक देने जा रही है आईए जानते हैं कहां तक पहुंचा है मानसून -
देश भर में इस समय तापमान काफी तेजी से बड़ा है जिसके चलते, भयंकर गर्मी का सामना लोगों को पिछले कई दिनों से करना पड़ रहा है । दिन की भयंकर धूप और रात की उमस भरी गर्मी से लोगों की नींद खराब हो चुकी है । ऐसे में लोगों को मानसून का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है, मानसून अपडेट ( Mansoon Update) को लेकर ताजा अपडेट जारी किए गए हैं ।
मानसूनी दस्तक 28 में तक होगी बारिश
जानकारी मिल रही है कि, IMD का कहना है जल्द ही मानसून केरल में दस्तक देने वाला है । इसे यह संभावना लगाई जा रही है कि इस सप्ताह ही केरल से लेकर जम्मू तथा कश्मीर तक मूसलाधार बारिश शुरू हो सकती है । जानकारी प्राप्त हो रही है कि उत्तर पश्चिम भारत में तीन दिनों के बाद एक बार फिर से तापमान बढ़ने के कारण लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है ।
मौसम विभाग रेन अलर्ट (mausam IMD Rain Alert) के अपडेट के चलते हैं बताया गया है कि, 23 में से 28 में के बीच में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना बन रही है । इसी दौरान इन इलाकों में हल्की बारिश के साथ-साथ गरज चमक और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चलेगी । इसके अतिरिक्त जम्मू कश्मीर, हरियाणा, गिलगित, मुजफ्फराबाद, चंडीगढ़, पंजाब तथा राजस्थान में भी हल्की मध्यम बारिश होने की आशंका है ।
इन इलाकों में 7 दिनों तक होगी बारिश
मौसम विभाग से जानकारी प्राप्त हो रही है कि गोवा, कोकण, और मध्य महाराष्ट्र में 28 में तक लगातार तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश हो सकती है । गुजरात में 28 में तक तथा मराठवाड़ा में 24 में तक बारिश जारी रहेगी । इसके अतिरिक्त पूर्वोत्तर भारत में भी अगले 7 दिनों तक बारिश की संभावना बताई जा रही है ।
इन राज्यों में आंधी बारिश का अलर्ट
मानसूनी अपडेट के चलते हैं मौसम विभाग (mausam update) जारी किया जा रहा है जिसमें बताया जा रहा है कि 24 में से 26 में के बीच में पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, सिक्किम, छत्तीसगढ़, बिहार और उड़ीसा में हल्की बारिश के साथ-साथ बिजली की चमक और पूर्वी हवाएं 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं ।
भयंकर बारिश की संभावना दक्षिण भारतीय राज्य केरल और कर्नाटक में 28 में तक भयंकर बारिश होगी, इसके अतिरिक्त तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, यणम, तेलंगाना और रॉयल सीमा में अगले 5 दिनों तक भयंकर बारिश की संभावना है ।
About the author
_11zon-(1).jpeg)
नमस्कार मेरा नाम अमित तिवारी है, मैं अलग-अलग वेबसाइट पर 2 साल से उत्तर प्रदेश हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, मौसम समाचार और फाइनेंस से संबंधित जानकारी लिख रहा हूं । इस समय मैं www.uplatestnews.com वेबसाइट पर कार्य कर रहा हूं, मेरा उद्देश्य है कि, लोगों को सही और सटीक जानकारी प्राप्त हो ।