UP News: यूपी में आईटी सिटी निर्माण कार्य शुरू, लखनऊ में बनेगा आईटी सिटी, क्या-क्या होंगे विशेषताएं
UP News: यूपी में आईटी सिटी निर्माण कार्य शुरू, लखनऊ में बनेगा आईटी सिटी, क्या-क्या होंगे विशेषताएं
UP News IT City: उत्तर प्रदेश में तो आईटी सिटी के निर्माण कार्य की प्रक्रिया जल्दी शुरू होने वाली है क्योंकि एलडीए ने जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया है और प्रक्रिया को काफी तेज कर दिया है । उत्तर प्रदेश में विकास की प्रगति काफी तेज है प्रदेश में आईटी सिटी (IT City) विकास के लिए जमीन का अधिग्रहण कार्य शुरू हो चुका है । इस आईटी सिटी का निर्माण कार्य सुल्तानपुर रोड तथा किसान पथ के बीच में शुरू होगा ।
उत्तर प्रदेश में बनने वाले इस आईटी सिटी से काफी ज्यादा अपेक्षाएं हैं । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आईटी सिटी का निर्माण किया जा रहा है जो सुल्तानपुर और किसान पथ रोड के बीच में बनने वाला है । इस आईटी सिटी निर्माण के लिए कार्य प्रणाली शुरू हो चुकी है जिसमें सबसे पहला कार्य जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हुई है । आईटी सिटी निर्माण के प्रथम चरण के लिए सबसे पहले 45 एकड़ की जमीन लगभग लैंड पूलिंग से प्राप्त हो रही है ।
45 एकड़ जमीन के लिए मिला स्वीकृति पत्र
जानकारी मिली है कि धर्मेंद्र कुमार सिंह पति सीता सिंह ने मोहरी खुर्द में अपनी लगभग 45 एकड़ की जमीन को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को समर्पित कर दी है । इससे लखनऊ विकास प्राधिकरण की 50% जमीन की कवायत पूरी हो चुकी है । मिली जानकारी के अनुसार उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया की जमीन जताने को लेकर कष्ट करो और जमीन मालिकों से वार्तालाप की प्रक्रिया चल रही है । इसके अतिरिक्त जल्द से जल्द लैंड पूलिंग जमीन उपलब्ध कराने वालों के साथ-साथ बैठक करके समझबूझकर समझौता किया जाएगा ।
राजधानी लखनऊ में बनेगा आईटी सिटी (IT City)
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के द्वारा किसानों से सहमति लेने के बाद भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू की जाएगी । इसमें किसानों को उनकी सहमति और उन्हें संतोषजनक मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा ताकि किसानों को किसी प्रकार की आपत्ति ना हो । जल्द ही लखनऊ को एक नया आईटी सिटी मिलने जा रहा है और लखनऊ अब स्मार्ट आईटी सिटी हब के रूप में प्रदर्शित होगा । इस आईटी सिटी निर्माण से लखनऊ को एक नई पहचान मिलने वाली है, जिस पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की मोहर लग चुकी है और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । इस प्रक्रिया के अंतर्गत किसानों को किसी प्रकार की संतुष्टि ना हो इसलिए किसानों के साथ बैठक करके और उनके साथ समझौता करने के बाद उन्हें संतोष होने के बाद ही उनकी जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा ।
लखनऊ में आर्थिक व्यवस्था और तकनीकी प्रगति
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आर्थिक व्यवस्था और तकनीकी प्रगति को देखते हुए एक महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहा है । लखनऊ को एक बेहतरीन आईटी सिटी मिलने जा रहा है जो बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करेगा इसके लिए एक प्रमुख मास्टर प्लान जो विभिन्न सड़कों से कनेक्ट किया जाएगा और उसमें आने वाली जमीनों का मुआवजा भी किसानों को देने के साथ-साथ पारदर्शी प्रक्रिया को सूझबूझ के साथ अपनाया जा रहा है । अब यह आईटी सिटी लखनऊ को एक नई पहचान देगी जो लखनऊ को डिजिटल और स्मार्ट शहर के रूप में उभरने में मदद करेगी । इस आईटी सिटी से हजारों युवकों को रोजगार मिलेगा और आसपास के क्षेत्र में आईटी सिटी के निर्माण से वहां का माहौल भी बेहतरीन बनेगा ।
About the author
_11zon-(1).jpeg)
नमस्कार मेरा नाम अमित तिवारी है, मैं अलग-अलग वेबसाइट पर 2 साल से उत्तर प्रदेश हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़, मौसम समाचार और फाइनेंस से संबंधित जानकारी लिख रहा हूं । इस समय मैं www.uplatestnews.com वेबसाइट पर कार्य कर रहा हूं, मेरा उद्देश्य है कि, लोगों को सही और सटीक जानकारी प्राप्त हो ।