UP Contract Employee Salary Hike: यूपी में 8.5 लाख संविदा कर्मचारी को न्यूनतम वेतन का तोहफा, देखें पूरी खबर
UP Contract Employee Salary Hike: यूपी में 8.5 लाख संविदा कर्मचारी को न्यूनतम वेतन का तोहफा, देखें पूरी खबर
UP Contract Employee Salary Hike: उत्तर प्रदेश के 8 लाख से अधिक आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों के लिए वेतन को लेकर काफी बड़ा तोहफा उन्हें मिल चुका है । मिली जानकारी के अनुसार आउटसोर्स कर्मचारी को कर्मचारी को जल्द ही खुशखबरी मिलने वाली है । कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन निर्धारण को लेकर एक महत्वपूर्ण फैसला उत्तर प्रदेश में लिया गया है । अब उत्तर प्रदेश के आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन निर्धारित का लाभ मिलेगा लिए जानते हैं क्या है पूरी खबर विस्तार से ।
संविदा कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन हुआ निर्धारित
जानकारी मिल रही है कि उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारी निगम के गठन की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं । मौजूदा समय में प्रदेश में इस समय 8 लाख से अधिक आउटसोर्स संविदा कर्मचारी हैं जो, प्रदेश में विभिन्न सरकारी दफ्तरों में विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं । या सभी संविदा कर्मचारी अपने वेतन को लेकर लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि उनका वेतन निर्धारण किया जाए । अब इन आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है कि उनका न्यूनतम वेतन निर्धारण कर दिया गया है ।
संविदा कर्मचारियों को कितना मिलेगा न्यूनतम वेतन?
आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों की मांग को लेकर न्यूनतम वेतन 18000 रुपए किए जाने का प्रस्ताव पास हो गया है जिससे सभी संविदा कर्मचारियों में खुशी की लहर है । इस वेतन का भुगतान सेवा प्रदाता एजेंसी के माध्यम से ही किया जाएगा । जानकारी मिल रही है कि कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जयंत तिवारी ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद से मुलाकात करने के बाद इसकी जानकारी दी जिसमें बताया गया कि शासन के परामर्श विभागों वित्त कार्मिक एवं न्याय विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी के मानदेय भुगतान की पूर्ण व्यवस्था को रखने का प्रस्ताव किया गया है ।
वेतन भुगतान की प्रक्रिया एजेंसी के माध्यम से
उत्तर प्रदेश में आउटसोर्स कर्मचारियों को सभी सुविधाएं आउटसोर्स सेवा निगम के माध्यम से ही प्राप्त होगी लेकिन मिलने वाली न्यूनतम सैलरी का भुगतान की प्रक्रिया एजेंसी के माध्यम से ही किए जाने का प्रावधान है । इसी कारण सभी संविदा कर्मचारी मांग कर रहे हैं कि उनके वेतन की भुगतान की प्रक्रिया एजेंसी के माध्यम से ना करवा कर निगम के माध्यम से ही कराई जाए । संविदा कर्मचारियों की मांग पर परिषद की महामंत्री अरुण शुक्ला के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार की संजय प्रसाद ने हमारे द्वारा उठाए गए मुद्दे पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है और वेतन को निगम के माध्यम से ही दिए जाने को लेकर विचार विमर्श भी किया जाएगा ।
कर्मचारियों को मिलेंगे अब कहीं फायदे
उत्तर प्रदेश के सभी आउटसोर्स संविदा कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन निर्धारण के साथ-साथ उन्हें अन्य लाभ भी मिलेंगे जैसे कि कर्मचारियों को मेडिकल छुट्टी, आकस्मिक छुट्टी के साथ-साथ न्यूनतम पेंशन 1000 से लेकर ₹7000 तक देने महिला संध्या कर्मचारियों को मैटरनिटी लीव इत्यादि सुविधा अब मिलना शुरू हो जाएंगे । सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार आउटसोर्स सेवा निगम पूरी तरह से तैयार है कैबिनेट मीटिंग के जरिए इसे मंजूरी के लिए रखा जा सकता है हालांकि उम्मीद है कि अगली मीटिंग में आउटडोर सेवा निगम का प्रस्ताव रखा जा सकता है । प्रस्ताव पास होते ही निगम चलन में आ जाएगा और आउटपुट सेवा निगम कर्मचारियों को मिलने वाले सभी लाभ निगम के माध्यम से मिलने प्रारंभ हो जाएंगे ।
About the author

Suraj Shukla एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 6 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में यह एक प्रतिष्ठित वेबसाइट uplatestnews.com पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। Suraj मुख्यतः सरकारी योजनाओं, उत्तर प्रदेश की हिंदी खबरों, और शिक्षा से जुड़ी जानकारियों को सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत करते हैं। इनका उद्देश्य है – पाठकों तक सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें और जागरूक बन सकें।