UP Gold Rate Today: औंधे मुंह गिरे सोने के दाम, अभी खरीदने का है अच्छा समय जाने लखनऊ की कीमतें
UP Gold Rate Today: सोने के दाम में आई तूफानी गिरावट क्या है खरीदने का मौका या अभी और करें इंतजार
दिन प्रतिदिन सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होने के चलते सोना एक लाख रुपए की कीमत को टच कर चुका था, लेकिन उस टाइम पर अगर आप खरीदना चाह रहे थे तो, आपको अब भारी नुकसान उठाना पड़ता है, क्योंकि सोने के दाम में भारी गिरावट हो चुकी है । पिछले दिनों दो देशों के बीच में हो रही टैरिफ जंग जिसमें अमेरिका और चीन के बीच में आपसी टैरिफ जंग के चलते सोने की कीमत ने रफ्तार पकड़ ली थी । यही कारण था कि, सोने की कीमत अचानक से ₹100000 के ऊपर चली गई थी ।
इसके बाद एक बार फिर से सोने की कीमतों (sona ka bhav) में गिरावट देखने को मिल रही है, जिस सोना खरीदने वालों में खुशी की लहर दौड़ रही है, क्योंकि महंगाई के चलते जो लोग सोना नहीं खरीद पा रहे थे, अब उनके पास भी विकल्प होगा सोना खरीदने का । लिए जान लेते हैं कि, उत्तर प्रदेश के लखनऊ समेत अन्य शहरों में क्या है सोने के आज के ताजा भाव । (sone ka aaj ka taja bhav)
यूपी के लखनऊ में क्या है सोने के आज के भाव
अगर आप प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास के रहने वाले हैं या लखनऊ के रहने वाले हैं और आप लखनऊ के सोने के भाव की जानकारी चाहते हैं, तो इसकी जानकारी यहां दी गई है । लखनऊ में आज 18 May सोने के भाव जिसमें 18k सोने का भाव (18k gold price) 7,147 रुपए प्रति ग्राम है । जबकि 22 कैरेट सोने का भाव लखनऊ में आज 18 May को 8,735 रुपए है । वहीं पर 24 कैरेट सोने का भाव प्रति ग्राम 9,528 है ।
इसमें आपको ध्यान देना होगा कि, सोने के भाव प्रत्येक शहर और ज्वैलर के हिसाब से थोड़ा बहुत अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन कभी भी खरीदारी करने से पहले सोने की असल कीमत जाने बिना कभी भी खरीदारी ना करें ।
सोने में हो सकती है भारी गिरावट
एक्सपर्ट के अनुसार, जो बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश सिंघल जी के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि, सोना एक बार पुनः इतिहास दोहराएगा और जिस प्रकार वर्ष 2013 में बड़ी गिरावट आई थी मानना है कि वैसे ही हालात दोबारा आ सकते हैं ।
और अगर एक बार फिर से उसे प्रकार के हालात बनते हैं तो सोने की कीमत गिरावट (Gold Rate Down) यानी कीमत कम हो जाएगी जो लगभग 65 से 75000 के आसपास आ जाएंगे । लेकिन यह बाजार के ऊपर निर्भर करता है कि, बाजार किस तरफ अपना रुख करता है ।
1 लाख से 95 हजार पर आ गया सोना
22 अप्रैल 2025 को सोने की कीमत 24 कैरेट की 1,01,275 थी, जो धीरे-धीरे लुढ़कती रही । 3 May को इसकी कीमत 96,180 रुपए पर पहुंच गई थी, लेकिन वहां से एक बार फिर से कीमत में बढ़ोतरी हुई और 7 तारीख को 1,00,695 पर इसकी कीमत पहुंच गई थी । मौजूदा समय में सोने में इस समय काफी गिरावट हुई है जिसके चलते सोना इस समय 95,700 के आसपास चल रहा है ।
About the author

Suraj Shukla एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 6 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में यह एक प्रतिष्ठित वेबसाइट uplatestnews.com पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। Suraj मुख्यतः सरकारी योजनाओं, उत्तर प्रदेश की हिंदी खबरों, और शिक्षा से जुड़ी जानकारियों को सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत करते हैं। इनका उद्देश्य है – पाठकों तक सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें और जागरूक बन सकें।