Cbse Compartment exam 2025 date: सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा में फेल छात्रों के लिए खुशखबरी, पास होने का नया मौका
Cbse Compartment exam 2025 date: सीबीएसई बोर्ड में 10वीं 12वीं में जो छात्र परीक्षा में फेल हो चुके हैं या कम नंबर प्राप्त किए हैं उन सभी के लिए खुशखबरी है क्योंकि जुलाई में उन्हें एक बार फिर से मौका मिल रहा है । सीबीएसई बोर्ड के 10वीं 12वीं के छात्र कंपार्टमेंट एग्जाम का पंजीकरण करके जुलाई में परीक्षा दे सकते हैं । कई ऐसे छात्र होते हैं जो एक या दो विषय में फेल हो जाते हैं उन सभी छात्रों के लिए यह परीक्षा का भी महत्वपूर्ण है । सीबीएसई बोर्ड ने इस बार की कंपार्टमेंट परीक्षा में कई बदलाव कर दिए हैं । सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम जुलाई में आयोजित हो रही है ।
जो भी छात्र एक या दो विषय में फेल हो चुके हैं या उनके काम नंबर हैं तो इसके लिए छात्र सीबीएसई कंपार्टमेंट एक्जाम (Cbse Compartment exam) रजिस्ट्रेशन 2025 अप्लाई कर सकते हैं । परंतु इस बार सीबीएसई कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए सीबीएसई बोर्ड द्वारा कुछ जरूरी बदलाव किए गए हैं जिनको जानना आपके लिए बेहद जरूरी है । इन बदलावों को जानने के बाद ही आपको इसका रजिस्ट्रेशन करना है क्योंकि, इसमें आपके लिए महत्वपूर्ण जानकारी है ।
छात्र को पहले प्राप्त करनी होगी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी
सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) के द्वारा इस वर्ष कुछ जरूरी नियमों में बदलाव किया गया है, जिससे छात्रों को इस नई व्यवस्था के साथ छात्र कॉपी की रिचेकिंग के लिए तभी आवेदन कर सकते हैं जब उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी पहले प्राप्त हो इसके लिए उन्हें फोटोकॉपी पहले प्राप्त करनी होगी । इसके पहले छात्र डायरेक्ट रिवॉल्यूशन के लिए आवेदन कर देते थे, लेकिन अब छात्रों को इसे जानने का मौका भी मिल रहा है कि आखिर उनके नंबर कम क्यों आए हैं । इससे छात्रों के बीच में एक पारदर्शिता स्थापित होगी और छात्रों को उचित निर्णय लेने में काफी मदद मिलेगी । या व्यवस्था उन छात्रों के लिए काफी फायदेमंद है जो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है ।
सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा कब होगी
सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा (Compartment exam) में भाग लेने वाले 10वीं 12वीं के छात्र जानना चाह रहे हैं कि आखिर सीबीएसई बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा कब होगी, उन सभी छात्रों को सूचित करने की 16 जुलाई को कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित की जाएगी । इसमें एक या दो विषय में जो छात्र फेल हो चुके हैं या एस जो छात्र अपने नंबर से संतुष्ट नहीं है वह इस कंपार्टमेंट परीक्षा में भाग ले सकते हैं, और उन्हें एक मौका और मिल सकता है ।
कब शुरू होगी कंपार्टमेंट परीक्षा आवेदन प्रक्रिया
सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा कब शुरू होगी, इसके लिए आप सभी छात्रों को बता दें कि परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई 2025 से शुरू किया जाएगा जिसमें सभी प्रमुख विषय शामिल होंगे और इसका रिजल्ट अगस्त 2025 में प्राप्त होगा । इसमें रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जुलाई के पहले सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे और इसकी आवेदन प्रक्रिया 15 जून से 30 जून तक चलती रहेगी । छात्रों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा ।
छात्रों को मिली कॉपी देखने की सुविधा
इस बार छात्रों को सबसे बड़ी सुविधा यह मिली है कि, कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने से पहले उनके नंबर किस कारण से काम आए हैं, इसकी जांच के लिए उन्हें उनकी मूल्यांकन कॉपी प्राप्त हो जाएगी जिससे उन्हें समझने में आसानी होगी कि उनसे कहां पर गलती हुई है और आखिर उनके इतने कम नंबर क्यों आए हैं । इससे छात्रों को अगली परीक्षा में शामिल होने पर उसे सुधारने का मौका मिलेगा ।
सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट परीक्षा संपन्न होने के बाद जारी किया जाएगा ,जिसमें छात्रों को नंबर सुधारने का मौका मिल रहा है । रिजल्ट सभी छात्र ऑफिशल वेबसाइट सीबीएसई के माध्यम से चेक कर सकते हैं इसकी सूचना आपको व्हाट्सएप ग्रुप पर मिल जाएगी ।
About the author

Suraj Shukla एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 6 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में यह एक प्रतिष्ठित वेबसाइट uplatestnews.com पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। Suraj मुख्यतः सरकारी योजनाओं, उत्तर प्रदेश की हिंदी खबरों, और शिक्षा से जुड़ी जानकारियों को सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत करते हैं। इनका उद्देश्य है – पाठकों तक सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें और जागरूक बन सकें।