IMD Alert: यूपी में अगले 5 दिनों में बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट, इन 40 से ज्यादा जिलों में
उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों से लगातार मौसम का तापमान काफी ज्यादा वृद्धि कर रहा है जिससे मौसम के हाल काफी ज्यादा बेहाल हो रहे हैं ।उत्तर प्रदेश मौसम विभाग आज की ताजा खबर के अनुसार 40 से ज्यादा जिलों में अगले 5 दिनों में भयंकर बारिश के साथ-साथ आंधी तूफान के अलर्ट हैं । आज प्रदेश में मौसम तापमान काफी तेज रहा जिससे काफी तेज धूप होने से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी । वही उत्तर प्रदेश में आने वाले समय में आंधी और बारिश (UP Weather Update) होने की पूरी पूरी संभावना जताई जा रही है । आज किस खबर के माध्यम से हम आप सभी को आने वाले अगले 5 दिनों में यूपी के मौसम का हाल कैसा रहेगा उससे संबंधित अलर्ट के बारे में यहां पर सूचित कर रहे हैं ।
उत्तर प्रदेश में राजधानी लखनऊ में स्थित मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 20 तारीख से 25 तारीख के मध्य में मौसम में काफी ज्यादा बदलाव हो सकते हैं । 25 तारीख तक प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ में बारिश और बिजली गिरने के आसार हैं । प्रदेश में होने वाली आगामी बारिश (Rain in UP) को लेकर पूर्वानुमान लगाया जा रहा है ।
जानकारी मिल रही है कि, बीते कुछ समय में 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में मौसम अपनी करवट बदल रहा है जिससे हल्की-फुल्की बारिश के साथ-साथ गरज और चमक हो सकती है । कई इलाकों में तापमान में वृद्धि भी हो रही है जिससे लोगों को दिन में काफी ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ेगा ।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जानकारी मिल रही है कि, दिन में तेज तापमान के चलते रात में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ेगा जिसके चलते रात में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ सकती है । जैसे ही अगले 5 से 6 दिनों में होने वाले मौसम परिवर्तन में कई इलाकों में बूंदाबांदी होती है तो उन इलाकों का तापमान कम होगा जिस वजह से लोगों को राहत भरी सांस लेने को मौका मिलेगा ।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, शामली, बागपत, गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, हापुर, अलीगढ़, हाथरस, बुलंदशहर, मथुरा, अमरोहा, रामपुर, आगरा, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, बरेली, बदायूं और पीलीभीत के आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है । इसके अतिरिक्त इन इलाकों में तेज हवाएं चलेंगी जिसमें - मऊ, देवरिया, आजमगढ़, बलिया, संत कबीर नगर, कुशीनगर, गोरखपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, महाराजगंज, गोंडा, बहराइच, सीतापुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी अयोध्या, बाराबंकी, शामली, अंबेडकर नगर तथा सहारनपुर में तेज हवाएं चलेंगे ।
अगले 5 दिनों में लोगों को बरतनी होगी सावधानी
बारिश और तेज हवाओं के साथ-साथ कई इलाकों में तापमान में वृद्धि भी रहेगी जिसके चलते लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि बाहर निकलते वक्त धूप से बचने के आपको इंतजाम रखते हैं जैसे की छत कोई कपड़ा इत्यादि । शरीर में पानी की कमी ना हो इसके लिए आपको बार-बार पानी पीना होगा । कोई भी वैसी चीज खाने पीने वाली बाहर नहीं लेनी है जो, आपके शरीर को गर्म करें । अगले 5 दिनों के लिए जारी हुए इस अलर्ट को लेकर सभी को ध्यान रखने की आवश्यकता है ।
About the author

Suraj Shukla एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 6 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में यह एक प्रतिष्ठित वेबसाइट uplatestnews.com पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। Suraj मुख्यतः सरकारी योजनाओं, उत्तर प्रदेश की हिंदी खबरों, और शिक्षा से जुड़ी जानकारियों को सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत करते हैं। इनका उद्देश्य है – पाठकों तक सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें और जागरूक बन सकें।