CBSE Exam 2 Time New Rule: साल में दो बार कराई जाएगी परीक्षा, CBSE बोर्ड लेकर आ रहा है नया नियम
CBSE Exam 2 Time New Rule: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद अब सीबीएसई बोर्ड एक नए नियम … Read more
CBSE Exam 2 Time New Rule: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद अब सीबीएसई बोर्ड एक नए नियम (new rule) को लागू करने के लिए अपडेट जारी करने वाला है । सीबीएसई बोर्ड (cbse board) अब साल में दो बार परीक्षा कराने को लेकर एक नया नियम लागू करने वाला है । जानकारी के अनुसार सीबीएसई बोर्ड अगले 10 से 15 दिनों में ही बोर्ड एग्जाम करने को लेकर बनाए गए नए नियम की गाइडलाइन को जारी कर सकता है ।
सीबीएसई बोर्ड के छात्रों के लिए यह एक बड़ी अपडेट (big Update) होने वाली है क्योंकि जल्द ही छात्रों को अब 10वीं की दो बार बोर्ड परीक्षा (cbse board 10th exam) करनी पड़ सकती है । जानकारी मिली है कि इस CBSE बोर्ड अब दो बार बोर्ड परीक्षा पॉलिसी (2 times exam policy) को लागू करने के ऊपर अंतिम रूप से विचार कर रहा है । केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण और तनाव मुक्त शिक्षा की दिशा में यह एक बड़ा कदम उठाया जाएगा । सीबीएसई बोर्ड की साल में दो बार की परीक्षा दसवीं कक्षा के लिए वर्ष 2026 से लागू होने जा रही है ।
सीबीएसई 10वीं की परीक्षा होगी साल में दो बार
छात्रों के लिए यह जानना आवश्यक है जो, 10वीं के छात्र हैं और इस वर्ष CBSE बोर्ड 10वीं में एडमिशन लेने जा रहे हैं, उन सभी के लिए यह एक नया नियम बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है । पहले छात्रों को साल में एक बार ही परीक्षा में शामिल होना पड़ता था, लेकिन अब दो बार बोर्ड परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. इस पर सीबीएसई बोर्ड (cbse board) अब अंतिम मोहर लगाने जा रहा है । इससे छात्रों में तनाव नहीं होगा अगर उनका पहला बोर्ड परीक्षा में कुछ कमी रह जाएगा, तो वह उसे दूसरी बोर्ड परीक्षा में सही करने का पूरा प्रयास करेंगे । जानकारी मिल रही है कि, अगले 10 से 15 दिनों में सीबीएसई बोर्ड साल में दो बार परीक्षा कराने के नियम को लागू करने जा रहा है ।
साल में दो बार बोर्ड परीक्षा क्या होगी टाइमिंग फैक्टर
जानकारी मिली है कि, सीबीएसई बोर्ड जैसे ही दो बार परीक्षा two time exam) को लागू करेगा इसके लिए टाइमिंग फैक्टर (timing factor) एक महत्वपूर्ण योगदान होगा । सीबीएसई बोर्ड ने जो ड्राफ्ट पॉलिसी तैयार की है, उसमें 2026 में होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षा का पहला राउंड 17 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक सिफारिश की गई थी । जब की इसके दूसरे राउंड के बोर्ड परीक्षा (board exam) को 5 में से प्रारंभ करके 20 में तक आयोजित किया जाना है । दोनों राउंड की परीक्षा में बीच का समय 34 दिन का रखा गया है । जानकारी के अनुसार पहले राउंड की परीक्षा के लिए 18 दिन तथा दूसरे राउंड की परीक्षा के लिए 16 दिन समय दिया गया है । पता चला है कि, अभी भी बोर्ड द्वारा इस टाइमिंग में कुछ बदलाव किया जाएगा । दसवीं की लिखित परीक्षा (written Exam) तो 2 बार होगी लेकिन प्रैक्टिकल & इंटरनल असेसमेंट सिर्फ एक बार ही होगा ।
2026 में अनुमान है कि 26.60 लाख 10वीं के छात्र एग्जाम देंगे
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि 2026 में दसवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में लगभग 26.60 छात्र शामिल हो सकते हैं । इसलिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि, छात्रों को तनाव मुक्त वातावरण परीक्षा के लिए मिले इसके लिए दो बार परीक्षा का आयोजन होना एक बहुत ही शिक्षा नीति के आधार पर महत्वपूर्ण कदम होगा । फिलहाल अभी इसका ड्राफ्ट तैयार है लेकिन इस पर लगातार विचार विमर्श हो रहा है और जल्द ही फाइनल पॉलिसी जारी कर दी जाएगी ।