यूपी में बनेगा 700 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, यूपी के इन जिले के लोगों को फायदा
यूपी में बनेगा 700 किलोमीटर लंबा नया एक्सप्रेसवे, यूपी के इन जिले के लोगों को फायदा
UP New Express Way: यूपी को जल्द ही एक और नया एक्सप्रेस में मिलने जा रहा है जिसकी लंबाई 700 किलोमीटर तक होगी । इस नए एक्सप्रेस वे से पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को आपस में कनेक्ट किया जा सकेगा । आप सभी को बता दें कि यूपी के इस नए एक्सप्रेस में से उसे क्षेत्र के जिले के लोगों को काफी ज्यादा फायदा पहुंचाने वाला है ।
यूपी का यह नया एक्सप्रेसवे गोरखपुर से शामली ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे है जो 700 किलोमीटर लंबा होगा । इस नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे से क्षेत्र के लोगों को आने-जाने में और ट्रांसपोर्टेशन में काफी ज्यादा सहूलियत मिलेगी । नए एक्सप्रेसवे के निर्माण से क्षेत्र में उपलब्ध व्यवसाय को एक नई प्रगति मिलेगी और व्यवसाय के लिए ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम भी बेहतर होगा ।
700 किलोमीटर तक होगा नया एक्सप्रेसवे
यूपी के इस नए एक्सप्रेस वे की बात की जाए तो यह 700 किलोमीटर तक लंबा होगा जो एयरपोर्ट तक कनेक्ट करेगा । उत्तर प्रदेश में इस समय काफी तेजी से सड़क निर्माण और डेवलपमेंट का कार्य चल रहा है जिसमें विभिन्न हाईवे और एक्सप्रेस वे तथा रिंग रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है । इसी परियोजना के अंतर्गत अब यूपी में एक और नया एक्सप्रेस वे लिस्ट में शामिल हो चुका है ।
मिली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस नए एक्सप्रेस वे की लंबाई 700 किलोमीटर तक होगी जो पूर्वांचल से गोरखपुर को पश्चिमी यूपी के शामली से जोड़ेगा । इस एक्सप्रेसवे का नाम ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे रखा गया है । यूपी का यह एक्सप्रेस वे राज्य की कनेक्टिविटी में काफी ज्यादा बेहतर योगदान उपलब्ध कराएगा । इस एक्सप्रेसवे से यूपी के 22 जिलों को कनेक्ट किया जाएगा ।
कब तक शुरू होगा एक्सप्रेसवे पर प्रगति का कार्य
गोरखपुर से शामली तक बनने वाले 00700 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे को जो उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा, इससे पहले अप का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे गंगा एक्सप्रेसवे है जिस पर अभी भी काम जारी है जो गोरखपुर से हरियाणा के पानीपत तक जाएगा
यूपी के 22 जिलों को कनेक्ट करेगा एक्सप्रेस वे
यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश में 22 जिलों को आपस में कनेक्ट करने वाला है, प्रदेश की आबादी को ध्यान में रखते हुए इस एक्सप्रेसवे को कनेक्ट करने के लिए डिजाइन किया गया है । मुकता या एक्सप्रेसवे लखनऊ, अयोध्या, बरेली, बस्ती, मेरठ समेत 22 जिलों को कनेक्ट करेगा ।
इस एक्सप्रेसवे पर रनवे भी बनेगा
जानकारी मिल रही है कि, इस एक्सप्रेसवे पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की तरह ही इस पर एक रनवे भी बनाया जाएगा, जिससे इमरजेंसी के समय इस रनवे का उपयोग किया जा सकेगा जो सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है । इमरजेंसी लैंडिंग के समय इस प्रकार के एक्सप्रेसवे रनवे काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं ।
About the author

Suraj Shukla एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 6 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में यह एक प्रतिष्ठित वेबसाइट uplatestnews.com पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। Suraj मुख्यतः सरकारी योजनाओं, उत्तर प्रदेश की हिंदी खबरों, और शिक्षा से जुड़ी जानकारियों को सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत करते हैं। इनका उद्देश्य है – पाठकों तक सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें और जागरूक बन सकें।