IMD Rain Alert: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, आंधी तूफान के साथ गरज और चमक के संकेत
IMD Rain Alert: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, आंधी तूफान के साथ गरज और चमक के संकेत
IMD Rain Alert: देश के विभिन्न अलग-अलग हिस्सों में मौसम परिवर्तन काफी तेजी से हो रहा है । मौसम में कई विपरीत परिस्थितियों इस समय बन रही है, कहीं पर सबसे ज्यादा लू चल रही है तो कहीं का मौसम बदली वाला है । कई कई जगहों पर हल्की-फुल्की बारिश के चलते तापमान में गिरावट हुई है, जबकि किसी जगह पर तापमान (tempreture) 44 डिग्री आंकड़े को पार कर गया है । ऐसे में आप सभी के लिए राहत भरी खबर आईएमडी (IMD) के माध्यम से जारी हुई है ।
मिली जानकारी के अनुसार, आईएमडी रिपोर्ट (IMD Report) के आधार पर अगले 5 दिनों में, कई राज्यों में और देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के संकेत दिए गए हैं । इसी के साथ 50 से 60 किलोमीटर की गति से चलने वाली तेज हवाएं भी चल सकती हैं । बारिश के साथ तापमान में गिरावट (taoman me giravat) होगी जिस वजह से लोगों को थोड़ी बहुत राहत मिलने वाली है ।
आंधी और भयंकर बारिश के जारी हुए संकेत
UP Latest News - मिली जानकारी के अनुसार अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल सिक्किम तथा उड़ीसा में बारिश होने के संकेत है और यहां पर आंधी तूफान के भी संकेत हैं । मिली मौसम विभाग की जानकारी के आधार पर उड़ीसा बिहार तथा झारखंड और छत्तीसगढ़ में 19 मई से 21 मई के बीच में आंधी और बारिश के संकेत हैं । जानकारी मिली है, कि 18 और 19 मई को बिहार राज्य के गंगा के मैदानी इलाकों में बारिश (Rain Alert) के आसार हैं । आने वाले दिनों में असम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश के साथ-साथ तेज आंधी और बिजली गिरने जैसे संकेत बताई जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त 18 से 21 मई के मध्य में मेघालय, हिमाचल प्रदेश समेत असम के कई जगहों पर बारिश देखने को मिलेगी ।
देश के दक्षिणी इलाके में भयंकर बारिश का अलर्ट
मिली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारत देश के दक्षिणी क्षेत्र में जिसमें कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप जैसे टाटी इलाकों में अगले 5 दिनों तक बारिश का मौसम (rain Mansoon) शुरू हो चुका है । इसके अतिरिक्त आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु में भी 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और गलत चमक के साथ बारिश होगी । जानकारी मिल रही है कि कर्नाटक तथा केरल के इलाकों में 19 मई से 23 मध्य में काफी ज्यादा बारिश का अनुमान है ।
उत्तर पश्चिम तथा पूर्वी मध्य भारत में बारिश का अलर्ट
देश के उत्तर पश्चिमी इलाकों की बात किया जाए तो, यहां पर उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर तथा हिमाचल प्रदेश में 18 से 21 मई के बीच में बारिश होने की संभावना है । जब की पूर्वी भारत में बात की जाए तो मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल उड़ीसा तथा सिक्किम में अगले 5 दिनों तक हल्की बारिश के साथ-साथ 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाएं का संकेत है । इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश में भी आने वाले 5 दिनों में कई इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश (halki Rain) और तेज आंधी के संकेत है ।