UP News: यूपी के मदरसा में होगा बड़ा बदलाव, बच्चे सीखेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी, चलाएंगे कंप्यूटर और हिंदी तथा मैथ की पढ़ाई भी करेंगे
UP News: यूपी के मदरसा में होगा बड़ा बदलाव, बच्चे सीखेंगे फर्राटेदार अंग्रेजी, चलाएंगे कंप्यूटर और हिंदी तथा मैथ की पढ़ाई भी करेंगे
UP Madarsa News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा बड़ा बदलाव किया जा रहा है मदरसा में, क्योंकि अभी तक मदरसा में जिन चीजों की पढ़ाई नहीं हो रही थी या नाम मात्र हो रही थी उसको लेकर अब बड़ा अपडेट किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश के मदरसा में अब हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर और विज्ञान को अनिवार्य करने के लिए कानून में बदलाव किया जा रहा है । मिली जानकारी के अनुसार यूपी बोर्ड आफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 में संशोधन किया जाएगा जिसमें 12 लाख छात्रों को लाभ होगा । इससे मदरसा जाने वाले बच्चों की एजुकेशन में बड़ा बदलाव आएगा और उन्हें नई-नई टेक्नोलॉजी तथा पढ़ाई की जानकारी में उच्च साक्षरता हासिल होगी ।
UP Latest News ( Lucknow )- प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री मदरसा में भी अब आधुनिक शिक्षा व्यवस्था को लागू करना चाहते हैं जिसके लिए एक्ट 2004 में संशोधन की तैयारी शुरू हो चुकी है । इस नए संशोधन के बाद अब मदरसा में कक्षा 10 तक की पढ़ाई के लिए हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर तथा विज्ञान जैसे विषयों को अनिवार्य रूप से शुरू किया जाएगा । इसका लाभ मदरसा में पढ़ाई करने वाले 12 लाख से अधिक छात्रों को मिलेगा जो काफी महत्वपूर्ण साबित होगा ।
मिली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में यूपी बोर्ड आफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 में संशोधन करने के बाद से कक्षा 10 तक के पाठ्यक्रम में आधुनिक विषय को शामिल करने के लिए महत्वपूर्ण तैयारी की जा रही है । इसके लिए शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ शिक्षकों के प्रशिक्षण और बुनियादी ढांचे पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है । ताकि जैसे ही इस व्यवस्था को लागू किया जाए तो पूर्ण रूप से इसका सभी छात्रों को लाभ मिले और इसे अच्छे ढंग से शुरू किया जा सके । लागू होने वाले इस नए कानून संशोधन के बाद से मदरसा में पढ़ाई करने वाले छात्रों को दीनी तालीम के साथ-साथ डिजिटल तकनीकी की जानकारी और विज्ञान जैसे विषयों में नई-नई जानकारियां हासिल होगी और यह छात्र भी अन्य बोर्ड की तरह एक उच्च शिक्षा हासिल करके अपनी शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे ।
संशोधन से 12 लाख छात्रों को होगा लाभ
उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड के इस संशोधन से प्रदेश के पंजीकृत मद्रास में लगभग 12 लाख से अधिक छात्रों को लाभ मिलेगा जिसमें से अधिकांश ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से छात्र हैं । इन छात्रों को आधुनिक शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है इसके लिए यह प्रयास किया जा रहा है जिससे शिक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी और इन छात्रों में रोजगार के अवसर भी बेहतर होंगे । इन छात्रों को दीनी तालीम के साथ-साथ अन्य बोर्ड में कराई जाने वाली पढ़ाई से जुड़ी जानकारी भी प्राप्त होगी जिससे छात्रों में नई तकनीकी की नई जानकारी उत्पन्न होगी । सरकार का स्पष्ट उद्देश्य है कि धार्मिक शिक्षा को किसी भी प्रकार से कमजोर नहीं करना है बल्कि उसे आधुनिक शिक्षा के साथ समन्वित करके छात्रों को उच्च शिक्षा व्यवस्था और सभी क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था में निपुण बनाना है ।
About the author

Suraj Shukla एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 6 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में यह एक प्रतिष्ठित वेबसाइट uplatestnews.com पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। Suraj मुख्यतः सरकारी योजनाओं, उत्तर प्रदेश की हिंदी खबरों, और शिक्षा से जुड़ी जानकारियों को सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत करते हैं। इनका उद्देश्य है – पाठकों तक सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें और जागरूक बन सकें।