CTET Notification Update: आ गई सीटेट जुलाई रजिस्ट्रेशन डेट व एग्जाम की जानकारी, इंतजार हुआ खत्म जाने खबर?
CTET Notification Update: आ गई सीटेट जुलाई रजिस्ट्रेशन डेट व एग्जाम की जानकारी, इंतजार हुआ खत्म जाने खबर?
सीटेट के सभी उम्मीदवार जो नोटिफिकेशन के लिए इंतजार कर रहे थे, उन सभी के लिए बड़ी खुशखबरी है कि, सीटेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट जारी हो चुका है, जितने भी उम्मीदवार सीटेट ( CTET) यानी की सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा कर रहे थे, उन सभी को यह खबर महत्वपूर्ण होने वाली है । जानकारी के लिए बता दें कि सीटेट की परीक्षा 1 वर्ष में 2 बार आयोजित होती है । सीटेट परीक्षा (CTET Exam) का पहला आयोजन 1 जुलाई को आयोजित कर दिया जाता है, जबकि इसका दूसरा परीक्षा आयोजन दिसंबर महीने में आयोजित कराया जाता है ।
मिली जानकारी के आधार पर जितने भी अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती में सम्मिलित होते हैं, उन सभी के लिए सीटेट (CTET) बहुत ही महत्वपूर्ण है । लाखों उम्मीदवार अभ्यर्थी सीटेट नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, कि उन सभी के लिए सीटेट के एडमिशन को लेकर सीबीएसई (CBSE) के माध्यम से एक अपडेट आ चुकी है ।
नोटिफिकेशन जारी होगा जल्द
सीबीएसई के माध्यम से सीटेट की परीक्षा का आयोजन होता है, जानकारी मिली है कि, सीटेट जुलाई 2025 के नोटिफिकेशन को जल्द ही जारी किया जाएगा, इसके बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) के माध्यम से इसकी परीक्षा संपन्न कराई जाएगी । मीडिया रिपोर्ट की जानकारी के अनुसार सीटेट नोटिफिकेशन 2025 (ctet notification 2025) इसी महीने के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है । सीटेट नोटिफिकेशन को सीबीएसई के माध्यम से ctet.nic.in पर घोषित किया जाएगा । इस ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करके आप नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के साथ-साथ आवेदन भी कर सकते हैं ।
सीटेट परीक्षा तैयारी शुरू
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई (CBSE) के माध्यम से सीटेट जुलाई परीक्षा (CTET July EXAM) आयोजन को लेकर खबर आ रही है कि, विभाग द्वारा सीटेट की होने वाली जुलाई की परीक्षा के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई अपनी तैयारी शुरू कर रहा है, ताकि जैसे ही नोटिफिकेशन जारी हो दी हुई निश्चित तारीख तक परीक्षा संपन्न कर दी जाए । सभी अभ्यर्थी जो परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, शिक्षक बनने के लिए सीटेट का आवेदन फॉर्म भर पाएंगे ।
किस प्रकार होगा आवेदन
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली सीटेट परीक्षा में भाग लेने के लिए आपको ऑनलाइन माध्यम से इसका आवेदन फार्म इसकी ऑफिशल वेबसाइट ctet.nic.in पर भरना होगा । वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए Apply Now का विकल्प मिलेगा । विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिए डिटेल्स को भरते हुए रजिस्ट्रेशन करना होगा । रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपके लॉगिन करना होगा और आवेदन फॉर्म (Application Form) भरना है, जिसे आपको स्कैन करके अपलोड कर देना है, और आवेदन शुल्क (Fees)का भुगतान करते हुए सबमिट कर देना है । जल्दी सीटेट परीक्षा 2025 को लेकर ऑफिशल नोटिफिकेशन की जानकारी मिल जाएगी ।
About the author

Suraj Shukla एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 6 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में यह एक प्रतिष्ठित वेबसाइट uplatestnews.com पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। Suraj मुख्यतः सरकारी योजनाओं, उत्तर प्रदेश की हिंदी खबरों, और शिक्षा से जुड़ी जानकारियों को सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत करते हैं। इनका उद्देश्य है – पाठकों तक सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें और जागरूक बन सकें।