Kanya Sumangala Yojana UP: 12वीं पास बेटी के खाते में आएंगे 25 हजार रुपए, बस भरना होगा यह फॉर्म, जाने आवेदन तरीका और पात्रता?
Kanya Sumangala Yojana UP: यूपी में बेटियों के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही … Read more
Kanya Sumangala Yojana UP: यूपी में बेटियों के उत्थान के लिए विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जिसमें से कन्या सुमंगला योजना भी एक महत्वपूर्ण योजना है । बेटियों के लिए 25000 रुपए कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत दिए जाते हैं । कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply) कैसे करना है, और कौन-कौन से जरूरी दस्तावेजों की इसमें आवश्यकता होती है इसकी संपूर्ण जानकारी के लिए यहां दी गई खबर कन्या सुमंगला योजना (mksy) उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के बारे में पूरी जानकारी पड़े ।
इसी के साथ यहां पर आपको कन्या सुमंगला योजना (mksy) में अभिभावक की कितनी बेटियों को लाभ मिल सकता है, और इसके लिए विभाग द्वारा क्या पात्रता निर्धारित की गई है इसकी पूरी जानकारी यहां पर देने का प्रयास किया गया है । कन्या सुमंगला योजना (kanya sumangala yojana) से उत्तर प्रदेश की बेटियों को दी जाने वाली ₹25000 की आर्थिक सहायता एक महत्वपूर्ण योगदान निभा रही है । इसलिए कन्या सुमंगला योजना में बेटी का फॉर्म अवश्य भरें और सरकार द्वारा मिलने वाली ₹25000 की सहायता राशि प्राप्त करें ।
12वीं पास बेटी को सरकार देगी ₹25000 जाने खबर
हाल ही में उत्तर प्रदेश की 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया गया है । रिजल्ट में जितनी भी 12वीं पास बेटी है, उन सभी को ₹25000 की सरकार द्वारा सहायता राशि मिलेगी । सरकार द्वारा मिलने वाली यह सहायता राशि बेटी के जन्म से लेकर और 12वीं पास करने तक अलग-अलग श्रेणी पर मिलता है । बेटी जब 18 वर्ष की हो जाएगी तब वह इसका इस्तेमाल कर सकती है । उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति 5.2 मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना चलाई जा रही है । वर्ष 2024 तक कन्या सुमंगला योजना का लाभ लगभग 10 लाख परिवार उठा चुके थे । पहले कन्या सुमंगला योजना में ₹15000 दिए जाते थे लेकिन पिछले साल बढ़कर ₹25000 कर दिए गए हैं ।
कन्या सुमंगला योजना में कब कितने रुपए मिलते हैं?
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में उत्तर प्रदेश में 12वीं पास बेटी को जन्म पर पहले ₹2000 मिलते थे अब ₹5000 मिलते हैं । दूसरी किस्त 1 साल का टीकाकरण पूरा होने पर ₹2000 मिलते हैं । तीसरी किस्त पहली कक्षा में एडमिशन लेने पर ₹3000 मिलते हैं । चौथी किस्त छठी कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹3000 मिलते हैं । पांचवी के स्थित नवी कक्षा में प्रवेश लेने पर ₹5000 मिलते हैं । और इसकी छठी किस्त कक्षा 10वीं 12वीं पास करने के बाद 2 वर्षीय डिप्लोमा या ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने पर ₹7000 मिलते हैं । इस प्रकार बेटी को कल 25000 रुपए की सहायता राशि मिलती है ।
योजना में आवेदन के लिए पात्रता और डॉक्यूमेंट
कन्या सुमंगला योजना (mksy up) में जो आवेदक आवेदन फॉर्म (application form) भरना चाहता है इसके लिए परिवार की वार्षिक आमदनी ₹300000 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और अधिकतम दो बेटियों को ही इस योजना में लाभ मिलता है । जन्म के 6 महीने के भीतर आवेदन करना जरूरी है, बच्चे की लेटेस्ट फोटो चाहिए । आवेदक के साथ बच्चे की फोटो जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate) और टीकाकरण कार्ड (tikakaran card) तथा बैंक खाता (bank account) चाहिए होगा ।
Kanya Sumangala Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया
इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन Online है, इसके लिए सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट mksy.up.gov.in पर जाना है । वेबसाइट के होम पेज पर सिटिजन पोर्टल (citizen portal) पर क्लिक करें । आपके सामने फर्स्ट टाइम यूजर रजिस्ट्रेशन योरसेल्फ पर विकल्प पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है । रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड बनाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरना है । फार्म में सभी डॉक्यूमेंट और आवश्यक जानकारी सही-सही भरनी है और सबमिट करना है । इस प्रकार आवेदन फॉर्म (mksy application form) भरने के बाद सबमिट कर सकते हैं और लाभ ले सकते हैं.