UP Board Original Marksheet Update: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं मार्कशीट अब रंग बदलेगी, नई अपडेट और नई खूबियों के साथ मिलेगी मार्कशीट
UP Board Original Marksheet Update: हाल ही में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं 12वीं के छात्रों का … Read more
UP Board Original Marksheet Update: हाल ही में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं 12वीं के छात्रों का रिजल्ट ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से घोषित कर दिया गया है । सभी 10वीं 12वीं के छात्र अब अपनी ओरिजिनल मार्कशीट की प्रतीक्षा है, क्योंकि अभी तक उन्हें सिर्फ प्रोविजनल मार्कशीट (provisional marksheet) प्राप्त हुई है । ऐसे में छात्रों को बेसब्री से अपनी ओरिजिनल मार्कशीट (Original Marksheet) का इंतजार है, लेकिन इस बार की ओरिजिनल मार्कशीट में काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं, और सिक्योरिटी फीचर्स भी काफी हैं ।
यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए या एक बड़ी खबर है, जिसे जानना 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए आवश्यक भी है । क्योंकि बोर्ड (up board) के द्वारा अभी ओरिजिनल मार्कशीट नहीं दी गई है, जिस पर महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है आईए जानते हैं यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट कब से मिलने शुरू हो जाएगी ।
कब से मिलेगी UP Board Original Marksheet देखें अपडेट
10वीं और 12वीं की परीक्षा में पास होने के बाद अब छात्रों का में उद्देश्य की जल्द से जल्द उनको अपनी ओरिजिनल मार्कशीट (Original Marksheet) प्राप्त हो । क्योंकि किसी दूसरे स्कूल में दाखिला (admission) लेने के लिए छात्र के पास ओरिजिनल मार्कशीट का होना आवश्यक है । ऐसे में अपडेट प्राप्त हुआ है कि, अभी बोर्ड (upmsp) के द्वारा किसी भी स्कूल को ओरिजिनल मार्कशीट नहीं भेजी गई है, और अभी 15 दिन तक लगभग और इंतजार करने के बाद यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट प्राप्त होगी । अभी ओरिजिनल मार्कशीट में संशोधन का कार्य चल रहा है, जिसके पूरा होते ही मार्कशीट वितरण का कार्य शुरू होगा और सभी विद्यालयों के पास भेजी जाएगी ।
आप सभी को बता दें कि 25 अप्रैल को यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था, इसके बाद अब सभी छात्र-छात्राओं को ओरिजिनल मार्कशीट का इंतजार है ताकि, छात्र किसी दूसरे स्कूल में अगर एडमिशन (admission) लेना चाहे तो ले सकें । इस बार छात्रों की मार्कशीट कलर (marksheet color) भी बदलेगी चलिए जानते हैं क्या अपडेट हुआ है मार्कशीट में ।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट में हुए बदलाव
इस बार बोर्ड द्वारा सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए 10वीं 12वीं मार्कशीट 2025 में कुछ अहम बदलाव किए हैं । इस बार की ओरिजिनल मार्कशीट नए फीचर्स के साथ ली होगी, इसके संबंध में हाल ही में माध्यमिक शिक्षा परिषद (upmsp) द्वारा ट्विटर पर एक पोस्ट भी साझा की गई । साझा की गई इस पोस्ट में ओरिजिनल मार्कशीट में किए गए जरूरी बदलाव के बारे में जानकारी दी गई ।
यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं मार्कशीट के नए फीचर्स
यूपी बोर्ड की इस बार की 10वीं 12वीं मार्कशीट के कुछ खास फीचर्स जोड़े गए हैं जैसे की – इस बार ओरिजिनल मार्कशीट ऐसे कागज से तैयार की जाएगी जो ना फटेगा और ना ही गलेगा । मार्कशीट पर एक स्पेशल मोनोग्राम होगा जो धूप में लाल रंग का और छांव में इसका रंग बदलेगा । मार्कशीट का साइज बदल गया है अब मार्कशीट A4 साइज में मिलेगी । 10वीं 12वीं मार्कशीट में फ्लोरोसेंट लोगों और नंबरिंग होगी जो केवल यूवी लाइट में दिखेगी । आपकी मार्कशीट की फोटो कॉपी करने पर प्रिंटआउट में फोटो कॉपी लिखा रहेगा । मार्कशीट में प्रिंट हुए अक्षरों में किसी तरह का बदलाव करना संभव है । आपका रोल नंबर अंकों के साथ शब्दों में भी लिखा होगा । ओरिजिनल मार्कशीट में आपको माता-पिता का नाम हिंदी और इंग्लिश दोनों में लिखे होंगे ।
या कुछ महत्वपूर्ण बदलाव इस बार यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की ओरिजिनल मार्कशीट में किए गए हैं, जिस वजह से मार्कशीट इस बार की सबसे ज्यादा सुरक्षित मानी जा रही है । इस बार ही 10वीं रिजल्ट में यश प्रताप ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि 12वीं में 97.20% अंक लाकर महक जायसवाल ने टॉप किया था ।