UPSRTC Vacancy News: यूपीएसआरटीसी परिवहन विभाग में महिला और पुरुषों को चालक बनने का सुनहरा मौका 14 May से लगेगा शिविर
UPSRTC Vacancy News : उत्तर प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाने के लिए निरंतर … Read more
UPSRTC Vacancy News : उत्तर प्रदेश में महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं । उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा महिलाओं को चालक नियुक्ति के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के और विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं को अग्रसर करने और उनके उत्थान के लिए विभिन्न प्रयास कर रही है । हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 5000 महिलाओं को बस कंडक्टर बनाने के लिए अनाउंसमेंट की गई थी । जिसकी प्रक्रिया भी चल रही है और उसका रिजल्ट भी जल्द ही जारी होगा । इसी बीच परिवहन विभाग द्वारा 500 चालकों की तैनाती के लिए शिविर लगाने की तैयारी की जा रही है आईए जानते हैं, कहां शिविर लगेगा और कैसे इसमें शामिल हो सकते हैं लेटेस्ट अपडेट ।
यूपीएसआरटीसी रोडवेज में 500 परिचालक नियुक्ति
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग द्वारा एक नई नियुक्ति मुरादाबाद परिक्षेत्र में जिसमें चालकों और परिचालक की संख्या में भारी कमी है, इसी को देखते हुए 14 मई और 15 मई को दो दिन का कैंप आयोजित किया जा रहा है । इस कैंप आयोजन के जरिए 500 पर चालकों की नियुक्ति की जाएगी । यह एक बढ़िया अवसर है आपके पास नियुक्ति का, इसके अतिरिक्त आपको बता दें कि, क्षेत्र में 902 बसों के संचालन के लिए भी लगभग 600 चालकों और 600 परिचालकों की आवश्यकता है । इसी कारण से 14 और 15 मई को शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है, ताकि इस कमी को पूरा किया जा सके । इस शिविर कैंप में भाग लेने के लिए परिचालक उम्मीदवार परिवहन निगम मुरादाबाद परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में जाकर भाग ले सकते हैं ।
वर्तमान में क्षेत्र में परिचालक और चालकों की संख्या में भारी कमी
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि वर्तमान समय में 1072 चालक और 1367 परिचालक मौजूदा समय में विभाग के पास उपलब्ध है, जबकि अभी इसके अतिरिक्त 600 चालकों और परिचालकों की आवश्यकता है । इसी आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए यह शिविर आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते इस कमी को पूरा किया जाएगा और आने वाली 200 नई बसों का संचालन करने में सहायता मिलेगी । इसकी जानकारी क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह द्वारा दी गई जिसके अनुसार सासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार 14-15 मई को कार्यालय में कैंप लगाया जाएगा, जिसमें चालक और परिचालक की नियुक्ति होगी जिसमें उम्मीदवार भाग ले सकेंगे ।
जल्द ही यूपीएसआरटीसी महिला परिचालक का रिजल्ट होगा जारी
आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सिविल लगाकर महिला परिचालक बनने का मौका दिया गया था, जिसमें काफी महिलाओं ने आवेदन किया । अब इसके रिजल्ट की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है और इसकी मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है, जो जल्द ही उपलब्ध हो जाएगी । इस लिस्ट में जिन महिला परिचालक के नाम शामिल होंगे, उन्हें अपने घर के जनपद में ही तैनाती का अवसर मिलेगा और वह घर परिवार के साथ रहते हुए अपनी ड्यूटी भी कर सकती हैं । इसकी जानकारी यूपीएसआरटीसी की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भी चेक की जा सकती है ।