Kanpur Mega Project: कानपुर में आज पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, कानपुर को मिलने जा रहा एक मेगा प्रोजेक्ट
Kanpur Mega Project: कानपुर में आज पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, कानपुर को मिलने जा रहा एक मेगा प्रोजेक्ट
Kanpur News: कानपुर को एक नया मेगा प्रोजेक्ट आज मिलने जा रहा है, जानकारी मिल रही है कि माननीय प्रधानमंत्री जी आज कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना के चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक बनने वाले भूमिगत शिक्षक का उद्घाटन करेंगे । मेगा प्रोजेक्ट के अंतर्गत पांच नए भूमिगत स्टेशन तैयार किए गए हैं जिसमें चुन्नीगंज, बड़ा चौराहा, नवीन मार्केट नयागंज तथा कानपुर सेंट्रल । माननीय प्रधानमंत्री आज इसका उद्घाटन करेंगे ।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज कानपुर में चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मैदान से कानपुर को 47573 करोड़ की 15 बड़ी परियोजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है, मौके पर माननीय योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे ।
कानपुर में बनाए गए इन भूमिगत स्टेशन कमानयिनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा आज उद्घाटन किया जाएगा । इस बड़े मेगा प्रोजेक्ट से कानपुर में Z स्क्वायर मॉल, लाल इमली, परेड मैदान, ग्रीन पार्क स्टेडियम और बुक मार्केट के साथ सोमदत्त प्लाजा जैसे बड़े और महत्वपूर्ण स्थान को इस मेगा प्रोजेक्ट के जरिए सीधे मेट्रो से जुड़ जाएंगे ।
मौजूदा समय में कानपुर में आईटीआई कानपुर से मोती झील तक नौ स्टेशन सुचारू रूप से कार्यरत हैं, इसके बाद इस उद्घाटन के बाद कानपुर को एक नया आयाम मिलेगा और मेट्रो सेवा कानपुर के नागरिकों को और भी अधिक सुलभ सुरक्षित एवं काफी तेज आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी ।
कानपुर में 660 मेगावाट इकाई का शुभारंभ
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन पर आज कानपुर में घाटमपुर में 660 मेगावाट की तीन इकाइयां तथा पनकी में एक तापीय विद्युत परियोजना का शुभारंभ भी होगा । इन इकाइयों से उत्तर प्रदेश के साथ-साथ इसके आसपास के राज्यों को भी भरपूर इलेक्ट्रिसिटी आपूर्ति की व्यवस्था उपलब्ध होगी । इसके साथ ही पनकी पावर प्लांट से कल्याणपुर तक दो और नए रेलवे ब्रिज का लोकार्पण भी किया जाएगा । इसके लोकार्पण से जाम की समस्या से लोगों को आराम मिलेगा और इकाइयों पर ईंधन आपूर्ति भी आसानी से हो सकेगी ।
इन परियोजनाओं का भी करेंगे प्रधानमंत्री शिलान्यास
कानपुर में इन ऊर्जा आपूर्ति परियोजनाओं के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं का भी माननीय प्रधानमंत्री शिलान्यास करेंगे जो 441 करोड रुपए से अधिक की परियोजना है । कानपुर के आसपास के क्षेत्र में स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रैफिक सुधार तथा नगरी सेवाओं से जुड़ी योजनाएं भी सम्मिलित होगी । इसमें एक मार्ग को चार लेन में चोली कारण भी किया जाएगा जो गोरिया पाली मार्ग होगा । इसके अतिरिक्त अन्य परियोजनाएं जैसे की डिफेंस कॉरिडोर, कानपुर डिफेंस नोट तक कर लेने से जोड़ने के लिए चौड़ीकरण, गौतम बुद्ध नगर का निर्माण, 220 केवी उपकेंद्र सेक्टर इत्यादि परियोजनाओं का भी शिलान्यास होगा ।
जल संरक्षण पर भी कानपुर को मिल रहा मेगा प्रोजेक्ट
कानपुर में जल संरक्षण को लेकर बिनगांव में 40 एमएलडी क्षमता वाला टेरिटरी ट्रीटमेंट प्लांट भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित किया जाएगा, जिसके अंतर्गत सीवरेज पानी को शुद्ध करके औद्योगिक उपयोग और सिंचाई उपयोग के लिए दोबारा से उसे योग्य बनाया जाएगा जिससे जन संरक्षण और पुनर्चक्रण को बढ़ावा मिलेगा । इसके अतिरिक्त कानपुर में अन्य प्रोजेक्ट जैसे की बिठूर क्षेत्र में नए अग्नि सामान केंद्र, अग्निशमन केंद्र के आवासीय एवं अनावासी भावनाओं का लोकार्पण, उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में जिसमें ग्रेटर नोएडा में 132 कवि के दो विद्युत केंद्र तथा जवाहरपुर, ओबरा सी तथा खुर्जा में तापी विद्युत परियोजना जैसी योजनाएं भी लोकार्पण होगी ।
About the author

Suraj Shukla एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 6 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में यह एक प्रतिष्ठित वेबसाइट uplatestnews.com पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। Suraj मुख्यतः सरकारी योजनाओं, उत्तर प्रदेश की हिंदी खबरों, और शिक्षा से जुड़ी जानकारियों को सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत करते हैं। इनका उद्देश्य है – पाठकों तक सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें और जागरूक बन सकें।