UP Sukshm Udyam Sakhi: यूपी में 13 हजार से ज्यादा महिलाएं बनेंगे उद्यम सखी, महिलाओं को मिल रहा बढ़िया मौका
UP Sukshm Udyam Sakhi: यूपी में 13 हजार से ज्यादा महिलाएं बनेंगे उद्यम सखी, महिलाओं को मिल रहा बढ़िया मौका
UP Sukshm Udyam Sakhi: उत्तर प्रदेश में एक नई योजना पर कार्य शुरू होने जा रहा है जिसकी जानकारी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के कुशल मार्गदर्शन में प्राप्त हुई । मिली जानकारी के अंतर्गत राज्य में ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की ग्रामीण की महिलाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया जा रहा है । उत्तर प्रदेश में महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के विभिन्न प्रयास किया जा रहे हैं ।
प्रदेश में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह गठन करके जिसमें समूह सखी, बीमा सखी, विद्युत सखी, कृषि सखी, पशु सखी, रेशम सखी सूर्य सखी आदि प्रकार से समूह बनाए जा रहे हैं जिससे महिलाओं की आमदनी में वृद्धि की जा सके । इसी कड़ी में एक और कदम उठाया गया है जिसमें आजीविका मिशन के अंतर्गत सूक्ष्म उद्यम सखी का कार्य शुरू किया जा रहा है ।
प्रदेश में यह एक नया कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्रामीण आजीविका मिशन अब स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनकी आजीविका वृद्धि के लिए एक और नया गठन करने जा रहा है जिसमें सूक्ष्म उद्यम सखी के रूप में इसे विकसित किया जाएगा । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिली जानकारी के अंतर्गत प्रदेश में इस पहल के अंतर्गत 13064 महिलाओं को सूक्ष्म उद्यम सखी बनाया जाएगा । इन महिलाओं को सूक्ष्म उद्यम सखी के कार्यों से प्रशिक्षित किया जाएगा जो आगे चलकर 5050 अन्य महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ेंगे ।
4-4 महिलाओं को बनाया जाएगा सूक्ष्म उद्यान सखी
उत्तर प्रदेश में इस उद्यम सखी योजना के अंतर्गत सूक्ष्म उद्यम सखी न सिर्फ खुद कारोबार शुरू करेंगे बल्कि वह अन्य महिलाओं के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे और उन्हें भी कारोबार चलाने की जानकारी देगी । सभी जिलों में प्रति संकुल स्तरीय संघ में चार-चार महिलाओं को सूक्ष्म उद्यम सखी बनाया जाएगा । इसके अंतर्गत टोटल 13000 से अधिक महिलाओं को उद्यम सखी नियुक्त किया जाएगा और इसमें 650000 से ज्यादा उद्यम स्थापित करने की तैयारी है ।
मिशन निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन दीप रंजन द्वारा समस्त मुख्य विकास अधिकारियों को भेजे गए परिपत्र में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सूक्ष्म उद्यम सखी नियुक्ति के संबंध में व्यापक दिशा निर्देश दिए गए हैं । उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में सूक्ष्म उद्यान सखी योजना को लागू किया जाएगा जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार शुरू करने से संबंधित जानकारी और प्रेरणा मिलेगी ।
स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सूक्ष्म उद्यम सखी योजना से जुड़ सकेंगे, इसका लाभ लेने के लिए पहले सूक्ष्म उद्यम सखी नियुक्ति होगी और उसके उपरांत ट्रेनिंग की जानकारी मिलेगी और ट्रेनिंग कराई जाएगी इसके बाद अंत में महिलाएं अन्य महिलाओं को उद्यम शुरू करने की ट्रेनिंग देंगे । अभी इस पर जैसा ही कोई अपडेट आता है आपको जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप में मिल जाएगी ।
About the author

Suraj Shukla एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 6 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में यह एक प्रतिष्ठित वेबसाइट uplatestnews.com पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। Suraj मुख्यतः सरकारी योजनाओं, उत्तर प्रदेश की हिंदी खबरों, और शिक्षा से जुड़ी जानकारियों को सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत करते हैं। इनका उद्देश्य है – पाठकों तक सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें और जागरूक बन सकें।