Salary Hike News: सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स की 20-30 अथवा 40% नहीं, अब इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

Salary Hike News: सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स की 20-30 अथवा 40% नहीं, अब इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

Salary Hike News: केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स लंबे समय से आठवीं वेतन आयोग के चलते अपनी सैलरी बढ़ाने … Read more

Salary Hike News: केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स लंबे समय से आठवीं वेतन आयोग के चलते अपनी सैलरी बढ़ाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं अब आठवीं वेतन आयोग में हलचल तेज हो गई है । जानकारी के अनुसार जल्द ही आठवी वेतन आयोग का गठन होने की संभावना है, जिससे अब करोड़ सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी । एक जानकारी मिली है जिसके अनुसार अब 30-40% नहीं, बल्कि …… इतने प्रतिशत बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी –

अब करोड़ों कर्मचारियों को राहत भरी खबर मिल सकती है बताते चलें कि, लंबे समय के इंतजार के बाद अब आठवीं वेतन आयोग ( 8th pay commission ) के गठन होने की प्रक्रिया तेज हो गई है । ऑनलाइन मिली जानकारी के आधार पर मैं 2025 के अंत तक, इसके गठन होने की पूरी पूरी संभावना है जिससे करोड़ों कर्मचारियों को काफी ज्यादा राहत मिलने वाली है ।

सरकार से मंजूरी, कैसा होगा आयोग का ढांचा

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार द्वारा आठवीं वेतन आयोग को मंजूरी दे दी गई है, फिर भी अभी इसकी औपचारिक घोषणा तथा टीम का गठन होना अभी बाकी है । माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने कहा है कि सरकार जल्द ही इस पर कार्य करेगी उम्मीद है कि जनवरी 2026 से पहले, गठन द्वारा इसकी रिपोर्ट सौंप दी जाए ताकि इसे जल्द से जल्द सही समय पर लागू किया जा सके । अगर पुराने आयोग को देखा जाए तो उसमें होने वाले गठन में सेवानिवृत्ति सुप्रीम कोर्ट के जज (Supreme Court), सीनियर ब्यूरोक्रेट के साथ में गठन टीम में अर्थशास्त्री पेंशन व सरकारी वे विशेषज्ञ तथा प्रशासनिक अधिकारी इसमें शामिल होते हैं । यह सभी अधिकारी सैलरी (salary) पेंशन (pension) और महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance) तथा फिटमेंट फैक्टर पर अपना-अपना सुझाव रखते हैं और रिपोर्ट तैयार करते हैं ।

यह भी पढ़ें: 8th Pay Commission Salary Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन में होगी अब इतनी वृद्धि, क्या कहता है आठवां वेतन आयोग

40 से 50% सैलरी बढ़ाने की उम्मीद

आठवें वेतन आयोग ( 8th pay commission) के गठन से, ऐसी जानकारी मिल रही है कि कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 40 से 50% बढ़ सकती है । सैलरी में यह वृद्धि नए फिटमेंट फैक्टर (new fitment factor) के आधार पर होती है, जो कि इस बार 2.28 से 2.86 के मध्य हो सकता है । अगर यह फिटमेंट फैक्टर लागू होता है तो जिनकी अधिकारियों की बेसिक सैलरी भी ₹20,000 है, वह नई सैलरी ₹46,600 से 57,200 तक जा सकती है ।

यह भी पढ़ें: CTET Notification Update: आ गई सीटेट जुलाई रजिस्ट्रेशन डेट व एग्जाम की जानकारी, इंतजार हुआ खत्म जाने खबर?

पिछले आयोग में पांचवें आयोग (5th pay commission) पर सैलरी वृद्धि 2,750 रुपए, जबकि छठे वेतन आयोग पर ₹7000 और सातवें वेतन आयोग पर 18000 रुपए सैलरी वृद्धि हुई । इस आधार पर अब तक कल 554% इजाफा देखा गया है ।

कर्मचारियों की मांग 3.68 फिटमेंट फैक्टर लागू

सरकारी कर्मचारियों की मांग है कि इस बार फिटमेंट फैक्टर को (fitment factor) 3.68 तक बढ़ाया जाए, जिसके आधार पर मौजूदा बेसिक सैलरी जो ₹30,000 से सीधे 1,10,400 तक जा सकती है जो सबसे बड़ी बढ़ोतरी मानी जाएगी । ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की फिटमेंट फैक्टर 2.86 ही लागू हो सकता है । वेतन आयोग को लागू करना आवश्यक किस लिए होता है क्योंकि कर्मचारियों की परचेसिंग पावर भी वृद्धि होनी चाहिए और महंगाई भत्ता भी वृद्धि होना चाहिए । सातवां वेतन आयोग (7th pay commission) 2016 में लागू किया गया था, जिसका कार्यकाल सिर्फ 2026 तक है ऐसे में नया वेतन आयोग लागू होना जरूरी है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

About the author

Advertisement

Latest News

IOB Job Vacancy: इंडियन ओवरसीज बैंक में ग्रेजुएशन पास के लिए जबरदस्त मौका, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन IOB Job Vacancy: इंडियन ओवरसीज बैंक में ग्रेजुएशन पास के लिए जबरदस्त मौका, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन
IOB Job Vacancy: इंडियन ओवरसीज बैंक में ग्रेजुएशन पास के लिए जबरदस्त मौका, लास्ट डेट से पहले करें आवेदन
NEET UG Provisional Answer Key Out: नीट यूजी प्रोविजनल आंसर कुंजी, जल्द होगी जारी, देख टाइमिंग और तारीख
UP Online Attendance Teacher Student: यूपी में शिक्षकों के साथ-साथ बच्चों की भी लगेगी ऑनलाइन अटेंडेंस, अब नहीं चलेगी मनमानी
IMD Rain Alert: अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, आंधी तूफान के साथ गरज और चमक के संकेत
CISF HC GD Vacancy 2025: हेड कांस्टेबल के 400 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, आज से आवेदन हुआ शुरू
PM Vishwakarma Yojana: इस पीएम विश्वकर्म योजना में मिलता हैं ₹15000 का लाभ, कैसे होता है आवेदन और करें क्या लगेंगे डॉक्यूमेंट?
UP Summer Camp Shikshamitra News: उत्तर प्रदेश समर कैंप पर शिक्षक और शिक्षामित्र कि नहीं होगी ड्यूटी, सौतेला व्यवहार क्यों जाने पूरी खबर?