NEET UG Cut Off 2025: इस बार नीट यूजी की कट ऑफ कितनी जाएगी यहां समझे फार्मूला
NEET UG Cut Off 2025: इस बार नीट यूजी की कट ऑफ कितनी जाएगी यहां समझे फार्मूला
सभी छात्रों में इस बार के नीट यूजी कट ऑफ को लेकर काफी ज्यादा उत्साह है कि, इस बार कितनी कट ऑफ जाएगी । इस वर्ष एक्सपट्र्स नीट यूजी की कट ऑफ को लेकर क्या राय देते हैं और क्या इस बार कट में बदलाव हो सकता है, इससे संबंधित यहां पर दी गई जानकारी को पढ़े जो आपके लिए काम की है । नीट कट ऑफ को विभिन्न फैक्टर पर देखा जाता है जैसे कि पेपर किस स्तर का है, छात्रों की उपस्थिति संख्या कैसी है और गत वर्ष में क्या ट्रेंड रहा है ।
NEET UG 2025 की परीक्षा को 4 में को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें शामिल हुए लाखों मेडिकल स्टूडेंट अपने रिजल्ट और क्यूट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं । जानकारी मिल रही है कि, नीट यूजी 2025 की प्रोविजनल आंसर की मैं महीने के अंतिम सप्ताह में जारी हो सकती है । इसके अतिरिक्त नीट यूजी 2025 फाइनल आंसर की और रिजल्ट जून महीने के प्रथम सप्ताह या दूसरे सप्ताह में आने की संभावना बताई जा रही है । नीटू जी 2025 की कट ऑफ भी रिजल्ट के साथ-साथ ही जारी होगी । पिछले वर्ष के ट्रेन को देखते हुए इस बार नीट यूजी परीक्षा कट ऑफ का अनुमानित स्कोर लगाया जा रहा है ।
नीट 2025 संभावित कट ऑफ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार और मिली अन्य जानकारी के सोर्स के आधार पर, इस वर्ष नीट यूजी 2025 की संभावित कट ऑफ 720-140 रहने की संभावना है । इसका अनुमान कई फैक्टर को ध्यान में रखते हुए लगाया जा रहा है जैसे कि पिछले साल जनरल कैटेगरी के लिए नीट की कट ऑफ 50 परसेंटाइल थी. इसके अतिरिक्त एससी एसटी और ओबीसी की नीट कट ऑफ 40 परसेंटाइल रही है । एक्सपर्ट्स का मानना है कि, इस बार भी नीट यूजी की कट ऑफ ऐसी ही रहने की उम्मीद है । वर्ष 2024 की तुलना में जनरल कैटेगरी की कट ऑफ 720-137 से बढ़कर 720-162 हो गई थी ।
रिपोर्ट के मुताबिक थोड़ा मुश्किल था पेपर
मिली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार का नीट यूजी का पेपर थोड़ा कठिन था । इस वर्ष के पेपर में 180 प्रश्न आए थे और इस वर्ष का पेपर का स्कोर 720 अंक का था । ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि, कठिन परीक्षा होने के कारण उम्मीद है कि इस बार सरकारी मेडिकल कॉलेज की कट ऑफ 40 से 50 अंक कम हो सकती है । इससे यह होगा कि इस बार जिन छात्रों के नंबर थोड़े कम होंगे, उन छात्रों के पास भी इस बार पास होने का चांस है ।
About the author

Suraj Shukla एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में 6 वर्षों का अनुभव है। वर्तमान में यह एक प्रतिष्ठित वेबसाइट uplatestnews.com पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। Suraj मुख्यतः सरकारी योजनाओं, उत्तर प्रदेश की हिंदी खबरों, और शिक्षा से जुड़ी जानकारियों को सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत करते हैं। इनका उद्देश्य है – पाठकों तक सटीक और उपयोगी जानकारी पहुँचाना, ताकि वे सही निर्णय ले सकें और जागरूक बन सकें।