UP Weather Alert Today: यूपी में आज से भीषण गर्मी तापमान का जारी हुआ अलर्ट
UP Weather Alert Today: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग को लेकर मिली जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी में कुछ … Read more
UP Weather Alert Today: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग को लेकर मिली जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी में कुछ दिनों की राहत मिलने के बाद ही भयंकर गर्मी के अलर्ट जारी हो चुके हैं । जानकारी के अनुसार पूर्वांचल के कुछ जिलों में हल्की बारिश और बिजली गिरने का भी अनुमान लगाया गया है । उत्तर प्रदेश में टेंपरेचर के बदलाव को देखते हुए प्रदेश में शनिवार से काफी ज्यादा धूप और गर्म हवाएं चलना शुरू कर देंगे । प्रदेश में शुक्रवार से ही प्रदेश के कई हिस्सों में भारी गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, क्योंकि उत्तर प्रदेश के वाराणसी सुल्तानपुर और प्रयागराज जैसे जिलों में दिन का टेंपरेचर 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है । ऐसे में मौसम विभाग द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी और तापमान में वृद्धि जानकारी दी गई है ।
आने वाले कुछ दिनों में भयंकर गर्मी की चेतावनी
जानकारी मिली है कि आने वाले आगामी दिनों में उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में तापमान 5 डिग्री से 6 डिग्री तक बढ़ाने की पूरी-पूरी संभावना है । 13 में से उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों के साथ-साथ प्रदेश के कुछ जिलों में गर्म हवाएं और लू चलने की भी जानकारी मिली है. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिसमें आने वाले शहर फिरोजाबाद, बरेली, इटावा, आगरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, झांसी, अलीगढ़, कानपुर, मेरठ, अयोध्या और सोनभद्र तथा इटावा जिलों में संकेत दिए गए हैं ।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है, और आने वाले चार से पांच दिनों में भीषण गर्मी और टेंपरेचर में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी बताई गई है ।
बिजली गिरने के भी मौसम विभाग ने दी चेतावनी
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मौसम विभाग द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार बिजली गिरने की भी आशंका है, जिसमें कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, प्रयागराज, सोनभद्र, वाराणसी, फतेहपुर, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, चंदौली, गाजीपुर, प्रतापगढ़, देवरिया, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, कुशीनगर, हमीरपुर, महोबा, सिद्धार्थ नगर झांसी और ललितपुर के आसपास के इलाकों में हल्की-फुल्की बारिश बूंदाबांदी के साथ बिजली गिरने की आशंका है ।
IMD के द्वारा आज से कई इलाकों में लू चलने के संकेत
IMD मौसम विभाग द्वारा 13 में से उत्तर पूर्वी भारत में भारी बारिश तथा आंधी बिजली गिरने की चेतावनी दी गई । मिली जानकारी के अनुसार 11 और 12 में के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में काफी तेज लू चल सकती है और तापमान में 4 से 5 दिनों के बीच में ही काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो सकती है और अचानक से तापमान गर्म हो रहा है जिस वजह से काफी तेज लू और आंधी के समान हवाएं चलेंगी ।