UP Rains Alert: यूपी में अगले 48 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश आंधी तूफान का अलर्ट, देखें लिस्ट
UP Rains Alert: यूपी में एक बार फिर से मौसम अपनी करवट बदलने वाला है और यूपी के कुछ … Read more
UP Rains Alert: यूपी में एक बार फिर से मौसम अपनी करवट बदलने वाला है और यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और आंधी तूफान की संभावनाएं जताई गई हैं । मिली जानकारी के अनुसार यूपी के कई जिलों में UP Rains Alert जारी किया गया है, जिसके चलते तेज हवाएं भी चलेगी । हालांकि अभी मौसम का टेंपरेचर कुछ ज्यादा गर्म नहीं हो पा रहा है, इसका कारण है कि बीच-बीच में बारिश होने से मौसम का टेंपरेचर डाउन हो जाता है । फिर भी यूपी के कई जिलों में टेंपरेचर बढ़ने से मौसम अलर्ट पर है और आंधी तूफान के साथ-साथ भारी बारिश की भी आशंका है कौन-कौन से जिले हैं, आईए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से ।
मौसम विभाग के अनुसार वेस्ट यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट
जानकारी के अनुसार बारिश को लेकर अलर्ट जारी हुआ है, जिसमें आंधी तूफान और तेज हवाएं भी शामिल हैं, जिसमें निम्नलिखित जिले शामिल हैं, विभाग के अनुसार, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुर, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा, एटा, हाथरस, आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, औरैया, अमरोहा, इटावा, बिजनौर, सहारनपुर रामपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और शाहजहांपुर जैसे जिले शामिल हैं, जहां पर तेज बारिश के साथ-साथ आंधी तूफान के भी अलर्ट हैं । ( UP Rains Alert )
पूर्व UP और अयोध्या क्षेत्र तथा बुंदेलखंड के इन जिलों में बारिश के अलर्ट
मिली जानकारी के अनुसार IMD के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, बस्ती, मिर्जापुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, कुशीनगर, महाराजगंज सोनभद्र तथा देवरिया में बारिश की संभावना है । इसके अतिरिक्त अवध और बुंदेलखंड क्षेत्र के कुछ इलाके जिसमें हमीरपुर, जालौन, झांसी, बांदा, महोबा, ललितपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, फतेहपुर, कौशांबी, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, सीतापुर, कानपुर देहात और कानपुर नगर तथा कन्नौज में बारिश का अलर्ट है ।
राहत राशि दिए जाने का सीएम योगी आदेश
उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा दिए गए जानकारी के अनुसार बताया गया कि, अगर बारिश या आंधी तूफान तथा ओलावृष्टि के दौरान किसी भी प्रकार की कोई हानि होती है, तो उसकी सहायता राशि प्रदान की जाए । हाल ही में औरैया में जो आकाशी बिजली गिरने की वजह से जनहानि हुई है, उस पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शोक व्यक्त किया है । इसके अतिरिक्त शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को राहत राशि भी तत्काल दिए जाने का आदेश भी जारी किया है, और घायलों को उचित उपचार कराए जाने का निर्देश दिया है ।