Heavy Rain Alert: मानसून की हुई झमाझम एंट्री, शुरू होने वाली है बारिश क्या है अलर्ट
Heavy Rain Alert: कुछ दिनों पहले पूरे देश में लगातार दूसरे तीसरे दिन बारिश का सिलसिला चल रहा था, … Read more
Heavy Rain Alert: कुछ दिनों पहले पूरे देश में लगातार दूसरे तीसरे दिन बारिश का सिलसिला चल रहा था, जिस वजह से मौसम का तापमान थोड़ा नम था । लेकिन चार-पांच दिन पहले से अचानक से तापमान में वृद्धि हुई और बारिश का सिलसिला रुक गया था । लेकिन मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर से बारिश के अलर्ट ( Rain Alert ) को सूचित किया जा रहा है । मौसम विभाग की मानसून अपडेट के अनुसार जल्द ही देश में मानसून दस्तक देने वाला है और बारिश का सिलसिला शुरू होने वाला है । आईए जानते हैं देश में कब और कहां पर पहुंच रहा है मानसून और कब शुरू होने वाली है मानसूनी वर्षा ।
जानकारी के अनुसार मौसम विभाग द्वारा हाल ही में मिली ताजा अपडेट के अनुसार इस बार गर्मी ने ज्यादा परेशान नहीं किया है क्योंकि लगभग आधा महीना May का जा चुका है । इसके पहले देश भर में लगातार किसी न किसी जगह पर बारिश का सिलसिला चल रहा था जिस वजह से गर्मी भी काम हो रही थी । सिर्फ बीच में ही एक सप्ताह तक तापमान वृद्धि हुई और तापमान में काफी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई तापमान 44 डिग्री के पार पहुंच चुका था ।
होने वाली है अब मानसून की एंट्री
imd जानकारी के अनुसार ( Monsoon Update ) की नई रिपोर्ट के आधार पर मानसून बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग और निकोबार दीप समूह तक पहुंच चुका है । मिली IMD जानकारी के आधार पर मानसून अगले 3 से 4 दिनों में अपनी रफ्तार काफी तेजी से पकड़ने वाला है । ऐसे में जैसे ही मानसून अपनी रफ्तार पकड़ेगा देश भर में तापमान में कमी आएगी और छुटपुट रूप से बारिश शुरू होकर, हेवी रेन अलर्ट ( Heavy Rain Alert ) जारी हो जाएगा आईए जानते हैं कौन-कौन से भाग में कब-कब पहुंच रहा है मानसून ।
अगले तीन से चार दिन में मानसून पकड़ेगा रफ्तार
मौसम विभाग अपडेट ( weather update ) के आधार पर मिली लेटेस्ट जानकारी के अनुसार अगले 4 से 5 दिनों में मौसम मानसून काफी तेजी पकड़ने वाला है और दक्षिण अरब सागर, मालदीव्स, तथा कोमोरिन क्षेत्र के अधिकतर भाग, दक्षिण बंगाल की खाड़ी के अधिकतर भाग तथा संपूर्ण अंडमान और निकोबार दीप समूह के साथ-साथ अंडमान सागर के शेष भागों और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में मानसून आगे बढ़ेगा । पिछले दो दिनों से हल्की और मध्यम बारिश निकोबार दीप समूह में दर्ज हुई है । अंडमान सागर और निकोबार द्वीप समूह के ऊपर कछुआ हवाओं के प्रभाव में बढ़ोतरी हुई है, जिस वजह से मानसून काफी तेजी पकड़ रहा है ।
देश के इस राज्य में 27 May को पहुंचेगा मानसून
रिपोर्ट के अनुसार बता दें कि मानसून केरल में एंट्री अपने समय से पहले पहुंचने वाला है, क्योंकि IMD रिपोर्ट के आधार पर 27 में को दक्षिण पश्चिम मानसून ( Monsoon Update 2025 ) के केरल पहुंचने की संभावना है । जब की यही मानसून केरल पहुंचने में लगभग 1 से 2 जून तक समय लगता है । अगर इस बार मानसून जल्दी पहुंचता है तो यह 2009 के बाद से पहली बार ऐसा होगा कि मानसून 23 तारीख को ही केरल पहुंच जाएगा । देश में मानसून की ऑफिशियल घोषणा तब होती है जब मानसून केरल में पहुंच जाता है जो आमतौर पर एक या दो जून के करीब पहुंचता है । इसके अतिरिक्त दक्षिण पश्चिम मानसून 8 जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है और फिर 17 सितंबर से उत्तर पश्चिम भारत से धीरे-धीरे वापस लौट लगता है जो, 15 अक्टूबर तक वापस चला जाता है ।