School College Holidays News: स्कूल और कॉलेज में ऑपरेशन सिंदूर की वजह से छुट्टी का आदेश, यहां देखें पूरी खबर
School College Holidays News: भारत देश में आतंकवाद के विरुद्ध अपनी लड़ाई लड़ने के लिए एक निर्णायक फैसला लिया … Read more
School College Holidays News: भारत देश में आतंकवाद के विरुद्ध अपनी लड़ाई लड़ने के लिए एक निर्णायक फैसला लिया गया, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर को सफल किया गया, जिसमें विरोधियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की गई । ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर की वजह से कई जगहों पर स्कूल कॉलेज में छुट्टियां घोषित की गई । मिली जानकारी के अनुसार पंजाब के गुरदासपुर और पठानकोट जिले में स्कूल तथा कॉलेज को तीन दिनों के लिए बंद किया गया है । जबकि इसके अतिरिक्त अन्य कई जिलों में अगले नए आदेश तक शिक्षण संस्थान बंद किए जाने का आदेश दिया गया है । इसकी जानकारी जिला के डिप्टी कमिश्नर के माध्यम से साझा की गई है । आईए जानते हैं, इससे जुड़ी लेटेस्ट और सटीक अपडेट क्या आई है, जिसे आपका जानना आवश्यक है ।
ऑपरेशन सिंदूर के चलते सीमावर्ती क्षेत्र के 14 जिलों में अवकाश घोषित
मिली जानकारी के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मध्य नजर देखते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया है, जिसमें जम्मू कश्मीर सहित पंजाब राजस्थान के कुल 14 जिलों में बुधवार को स्कूल और कॉलेज बंद किए गए हैं । जानकारी मिली है कि, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इस आदेश को पारित किया गया एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है । मौजूदा स्थिति को देखते हुए संभागीय आयुक्त के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार जम्मू, सांबा, राजौरी, कठुआ तथा पूंछ में शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया गया । जानकारी या भी मिली है कि, अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के द्वारा गोलाबारी की गई जिस वजह से कई निर्दोष नागरिक भी मारे गए हैं, इसके कारण भी स्कूल और कॉलेजों को बंद किया गया है ।
पंजाब के 6 जिलों में शिक्षण संस्थान हुए बंद
मौजूदा समय हालत देखते हुए पंजाब के सीमावर्ती 6 जिलों में स्थित शिक्षण संस्थानों को भी बंद किया गया है, जिसमें बृहस्पतिवार को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे इसके अतिरिक्त यहां पर स्कूल बुधवार को ही बंद कर दिए गए थे । या भी जानकारी मिली है कि, अन्य जिले जिसमें फिरोजपुर, पठानकोट, अमृतसर, फाजिल्का तथा गुरदासपुर जिले में स्कूल कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है । जानकारी मिली है कि पंजाब के इन जिलों के शिक्षण संस्थानों को अगले 72 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है, यानी 11 में 2025 तक बंद रहेंगे ।
राजस्थान के चार जिलों में शिक्षण संस्थान बंद
राजस्थान से भी पाकिस्तान सीमा के नजदीक की चार जिलों में शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है । जिसमें गंगानगर बीकानेर बाड़मेर सीमा के पास जो स्थित है, वहां पर अलर्ट जारी होने के चलते हैं स्कूल और कॉलेजों को बंद किया गया है । आपको बता दें कि महत्वपूर्ण बात यह भी है कि, राजस्थान की सीमा पाकिस्तान के साथ-साथ लगभग 1070 किलोमीटर तक साथ में रहती है, जिस वजह से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिक्षण संस्थानों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं ।