CIBIL Score Benefits: अगर 700 के ऊपर है आपका सिबिल स्कोर तो मिलते हैं 5 चौंकाने वाले फायदे, अधिकतर नहीं ले पाते हैं लाभ
CIBIL Score Benefits: अगर 700 के ऊपर है आपका सिबिल स्कोर तो मिलते हैं 5 चौंकाने वाले फायदे, अधिकतर नहीं ले पाते हैं लाभ
CIBIL Score Benefits: कभी ना कभी किसी न किसी व्यक्ति को किसी कारण से लोन की आवश्यकता होती है, उस समय लोन लेने के लिए जो सबसे आवश्यक होता है, आपका सिबिल स्कोर, अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर है तोआपको 5 बड़े फायदे मिलते हैं । सिबिल स्कोर एक बहुत बड़ा फैक्टर होता है, लोन अप्रूवल (loan approvel) से लेकर लोन की धनराशि और ब्याज से संबंधित । कई कंपनियां नौकरी की जोइनिंग देते समय भी आपका सिबिल स्कोर चेक करती है, इसलिए सिबिल स्कोर एक बहुत ही बड़ा उपयोगी फैक्टर होता है ।
ऐसे में अगर आपका सिविल स्कोर 700 या 750 से ऊपर है, तो यह आपके लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज़ है । क्योंकि ऐसे व्यक्तियों को 5 बड़े लाभ (5 big benefits) मिलते हैं, जिनके सिबिल स्कोर 700 के ऊपर होते हैं । फिर भी जानकारी के अभाव में कोई भी व्यक्ति जिसका सिविल स्कोर इतना है, वह इन फायदाओं के बारे में जानकारी के अभाव में लाभ नहीं ले पता है । चलिए जानते हैं आज के इस लेख के माध्यम से की आपको कौन-कौन से लाभ मिलते हैं और कैसे उसका लाभ मिलता है ।
700 के ऊपर है सिविल स्कोर मिलेंगे 5 बड़े फायदे
UP Latest News - (CIBIL Score Benefits) 700 के ऊपर सिबिल स्कोर बहुत ही अच्छा माना जाता है, और लोन लेने में यह सबसे ज्यादा जल्दी अप्रूवल होने वाला सिबिल स्कोर माना जाता है । आप जैसे ही लोन के लिए अप्लाई (loan apply) करते हैं उसमें आपका लोन अप्रूवल (loan Approvel) से लेकर उसके वेरिफिकेशन ब्याज दरों की लिमिट, इत्यादि आपके सिबिल स्कोर पर निर्भर करती है ।
मिलता है कम ब्याज दर वाला लोन
अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है और आपको लोन की आवश्यकता है, जैसे की पर्सनल लोन (personal loan) हो या कर लोन (car loan) उस समय आपको एक अच्छा सिविल स्कोर (good cibil score) कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करा देता है । कम ब्याज दरों के कारण आपका इसमें फायदा होता है क्योंकि ज्यादा ब्याज दर ज्यादा नुकसान होता है ।
बीमा की प्रीमियम होती है कम
कई बीमा कंपनियां आपका सिविल स्कोर चेक करती है जब आप किसी बीमा को लेते हैं, उस समय आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) भी देखा जाता है, ऐसे में अगर आपका क्रेडिट स्कोर एक अच्छे स्तर पर है, तब आपको बीमा की प्रीमियम का भुगतान करने में भी काफी लाभ मिलता है ।
लोन अप्रूवल में मिलती है आसानी
या तो सभी को पता होगा कि अगर आपका सिविल स्कोर बेकार है, तो आपको जल्दी से कोई भी कंपनी लोन नहीं देगी । लेकिन अगर वहीं पर आपका सिबिल स्कोर 700 के ऊपर है तब आप मनचाही कंपनी से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं, क्योंकि कोई भी कंपनी लोन डिफाल्टर को लोन देना नहीं चाहती है । ऐसे में आपका सिबिल स्कोर उस समय सबसे बड़ी भूमिका अदा करता है और इससे आपका लोन आसानी से अप्रूव हो जाता है ।
मिलती है एक अच्छी डील
जब भी आप किसी उत्पाद को लोन पर लेते हैं, उस समय भी आपका सिविल स्कोर अच्छी भूमिका निभाता है । अगर आपका सिबिल स्कोर उसे समय 700 के ऊपर होता है, तब आप सामने वाले व्यक्ति से एक अच्छी डील (good deal) ले सकते हैं । क्योंकि अगर आपको अच्छी डील नहीं मिलेगी तो आप किसी दूसरी कंपनी से ले लेंगे क्योंकि आपका सिविल स्कोर अच्छा है ।
मिलती है बड़ी क्रेडिट लिमिट
अच्छा सिविल स्कोर किसी भी बैंक में आपको अच्छा ग्राहक होने का प्रतिनिधित्व करता है । आप किसी बैंक से क्रेडिट कार्ड (credit card apply) के लिए अप्लाई करते हैं, उस समय अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो, आपको बड़ी क्रेडिट सीमाओं (credit limit) के साथ एक क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा जिसकी लिमिट बहुत ज्यादा होगी ।
इस प्रकार 700 के ऊपर सिबिल स्कोर आपके लिए विभिन्न प्रकार से फायदेमंद है, समय-समय पर अपने सिविल स्कोर को आप फ्री में भी चेक कर सकते हैं और ध्यान रहे कभी भी किसी भी लोन को डिफॉल्ट ना होने दें, क्योंकि वही आपका सिबिल स्कोर सबसे पहले खराब करता है ।